जीवन को सही तरीके से जीने के लिए और अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हमें काम करना ही पड़ता है। कुछ लोग खुद का व्यवसाय करते हैं, जबकि कुछ दूसरों की कंपनियों में काम करते हैं, लेकिन काम करना सबके लिए जरूरी होता है। हालांकि, काम कितना भी महत्वपूर्ण हो, वह हमारी जान से ज्यादा अहम नहीं हो सकता। इसलिए कुछ समय ऐसे होते हैं जब हमें अपने काम को थोड़ी देर के लिए किनारे रखना चाहिए। इनमें से एक समय तब आता है जब हम कार चला रहे होते हैं। कार चलाते वक्त हमें पूरी तरह से सड़क और आने-जाने वाली गाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि हम ऑफिस का काम भी साथ में करें। ऐसा ही कुछ एक महिला ने किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में एक महिला कार चला रही है, और इस दौरान उसकी गोद में लैपटॉप खुला हुआ है। इसका मतलब है कि वह कार चलाते हुए अपने ऑफिस के काम भी देख रही है। यह स्थिति न केवल उसके खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने महिला का चालान काटा। इस वायरल वीडियो और चालान की तस्वीर को डीसीपी ट्रैफिक नॉर्थ, बेंगलुरु के अकाउंट से भी साझा किया गया है।
"work from home not from car while driving" pic.twitter.com/QhTDoaw83R
— DCP Traffic North, Bengaluru (@DCPTrNorthBCP) February 12, 2025
वायरल वीडियो और फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, "इसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "यह सब रील्स बनाने के लिए किया जाता है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "भयानक इंडियन वर्क कल्चर।" चौथे यूजर ने कहा, "उसकी कंपनी का नाम बताया जाना चाहिए, ताकि दूसरे लोग वहां अप्लाई करने से बचें।" पांचवें यूजर ने सवाल उठाया, "उस आदमी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, जिसने कार में काम करने के लिए उस पर प्रेशर डाला?" एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, "एंप्लॉय ऑफ द ईयर है।"