VIDEO : सूअर से डरकर खूंखार चीते के भागने का यह नजारा देख आप भी रह जाएंगे हैरान!
By: Ankur Thu, 02 Dec 2021 1:11:35
जंगल की दुनिया का अपना अनोखा कानून होता हैं जहां अपनी जान बचाने के लिए दूसरे जानवरों से मुकाबला करना पड़ता हैं। जंगल में चीता सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर होता हैं और अपने शिकार के लिए भी जाना जाता हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो देखने को मिल रहा हैं जिसमें एक सूअर से डरकर खूंखार चीता भागते हुए दिखाई दे रहा हैं। हैरान कर देने वाली बात है कि सुअर चीते पर भारी पड़ता हुआ नजर आता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘जंगल में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब शिकारी खुद शिकार बन जाता है।
ये वीडियो महज 13 सेकंड का है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह काफी पसंद आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक चीता जंगली सुअर के पीछे दौड़ता हुआ नजर आता है। आप देख सकते हैं कि सुअर अपनी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहा होता है। लेकिन इसके अगले ही पल पूरा गेम पलट जाता है। जो चीता पहले सुअर को शिकार के मकसद से उसके पीछे दौड़ लगाता हुआ दिखाई दे रहा था, अब वही सुअर से अपनी जान बचाने के लिए भागता फिरता हुआ दिख रहा है।
सुअर और चीता का ये वीडियो देखने के बाद आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए होंगे। मजेदार बात है कि जो शिकार करना चाह रहा था, वह खुद शिकार होते-होते रह गया। हालांकि, जंगल में ऐसे दृश्य आम बात नहीं हैं। यहां हमेशा ताकतवर ही जीतता है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब ताकतवर भी कमजोर के सामने नतमस्तक हो जाए। ज्यादातर मामलों में मिनटों में चीरफाड़ का खेल शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़े :
# लखनऊ: बाग में युवती का लटकता शव देख इलाके में हड़कंप, प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला
# शादी के दिन रोते दूल्हे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें यहां
# अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सीएम उद्धव ठाकरे, 22 नवंबर को हुई थी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी
# Noida: Christmas-New Year को देखते हुए 31 दिसंबर तक बढ़ी धारा-144, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
# SC ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा - बड़े लोग वर्क फ्राम होम है और बच्चों को जाना पड़ रहा स्कूल