दुनियाभर में Facebook, WhatsApp, Insta हुए डाउन, लोग सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा रहे मजाक

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Oct 2021 11:23:28

दुनियाभर में Facebook, WhatsApp, Insta हुए डाउन, लोग सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा रहे मजाक

पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक दुनियाभर में बंद है। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में अरबों यूजर हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। बता दें फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप तीनों का स्वामित्व फेसबुक के पास ही है। वहीं, ट्विटर उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी है। ऐसे में ट्विटर पर लोगों ने तीनों प्लेटफार्म को लेकर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

लोगों के मीम्स की बात करें तो एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें काफी भीड़ दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने के बाद, सभी सोशल मीडिया यूजर ट्विटर पर आते हुए।’

दूसरे यूजर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का बड़े मजे में झूला झूल रहा होता है और वहीं उसके पास में आग लगी होती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ये दर्शाया है कि जो लड़का झूला झूल रहा है वो ट्विटर है और वहीं आग के पास लहडे लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक है।

कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही है। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, 80 हजार यूजर्स ने वॉट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा। वहीं, वॉट्सऐप की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है कि हमें पता कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com