कपल ने दवाई के पत्ते पर ही छपवा डाला शादी का कार्ड, दी गई हैं वॉर्निंग!

By: Ankur Mundra Mon, 22 Aug 2022 3:34:49

कपल ने दवाई के पत्ते पर ही छपवा डाला शादी का कार्ड, दी गई हैं वॉर्निंग!

वर्तमान समय में देखा जा रहा हैं कि लोग अपनी शादी को यादगार और अनोखा बनाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं जिसमें से एक हैं उनकी शादी का कार्ड। जी हां, आजकल लोग शादी के कार्ड को बनवाने के दौरान अपनी इनोवेशन लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक अनोखे कार्ड की जिसे दवाई के पत्ते के रूप में छपवाया गया हैं। टैबलेट के पत्ते पर छपा शादी का कार्ड देखकर आप पहली नजर में पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये किसी दवा का पत्ता है या शादी का कार्ड। इसी के साथ जिस तरह दवाई की स्ट्रिप पर वार्निंग दी जाती हैं, इस कार्ड में भी दी गई हैं। जिसने भी इस क्रिएटिविटी को देखा वो हैरान रह गया।

टैबलेट के पत्ते पर छपे शादी के कार्ड का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हैं और फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यह ऐतिहासिक है। इसे टैबलेट समझने की गलती ना करें। यह एक शादी का कार्ड है।' आप सभी को बता दें कि दूल्हा-दुल्हन दोनों मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं। वहीं टैबलेट के पत्ते पर छपे शादी के इस कार्ड पर लिखा है कि 5 सितंबर को Ezhilarasan और Vasanthakumari की शादी है। इसी के साथ शादी का वेन्यू शक्तिवेल तिरूमना महल, वेट्टवेलम है। इसके अलावा टैबलेट के पत्ते पर छपे शादी के कार्ड पर वॉर्निंग भी लिखी है कि सभी दोस्त और रिश्तेदार मेरी शादी के समारोह को मिस नहीं करें।

फिलहाल शादी के इतने क्रिएटिव कार्ड को देखने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'यह एक बहुत ही एडजस्टेबल, डाइजेस्टेबल, अद्भुत और क्रिएटिव निमंत्रण है। शादी में बुलाए गए लोग देखभाल और इलाज के साथ खुशी की डोज लेना पसंद करेंगे। भगवान जोड़े को सलामत रखे।' इस तरह कई लोगों ने कमेंट्स किये हैं।

ये भी पढ़े :

# घर में मौत होने पर यहां की महिलाओं के साथ किया जाता हैं यह रूह कंपा देने वाला काम!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com