बचपन के तानों ने शख्स को बना दिया राक्षस, लुक देखकर सहम जाते हैं लोग

By: Ankur Mundra Tue, 15 Feb 2022 10:21:40

बचपन के तानों ने शख्स को बना दिया राक्षस, लुक देखकर सहम जाते हैं लोग

अक्सर देखा जाता हैं कि बचपन से जुड़ी कुछ चीजों का सदमा बच्चों के जहन में इस तरह घर कर जाता हैं कि वह जिंदगीभर उन्हें परेशान करता हैं। कई बार यह गहरे जख्म भी दे जाता हैं। इसका एक हैरान कारने वाला सामने आया हैं इंग्लैंड के ब्राइटन से जहां 26 साल के एक शख्स व्लाद वॉन किच (Vlad Von Kitsch) को मिले बचपन के तानों ने उसे वर्तमान में राक्षस बना दिया हैं। दरअसल, बचपन से ही व्लाद के रंग-रूप को लेकर लोग उन्हें चिढ़ाते थे। स्कूल में भी बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे और राक्षस, दानव, शैतान आदि कहकर बुलाया करते थे। फिर किया, ये बातें व्लाद के मन में इतनी घर कर गईं कि उन्होंने सचमुच में 'राक्षस' बनने यानी राक्षस जैसा दिखने का निर्णय कर लिया।

ख़बरों की माने तो अब व्लाद वॉन किच बिना सिर पर सींग लगाए घर से बाहर नहीं निकलते हैं। जिसके साथ साथ बड़े-बड़े नाखून, बड़े दांत और गठीले लंबे बाल ही उनकी पहचान बन चुके है। 'राक्षस' बनने के लिए व्लाद जबरदस्त मेकअप का सहारा लेने का काम करते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राक्षस जैसा दिखने के लिए व्लाद को 3 से 4 घंटे मेकअप करने में लग जाते है। हालांकि यह तो कम वक़्त है। जब वो 'राक्षसी मेकअप' में ट्रेंड नहीं हुए थे, तब उन्हें दानवी रूप अपनाने के लिए 9-9 घंटे तक मेकअप करना पड़ जाता है।

अब तो व्लाद को अपना दानवी रूप इतना पसंद आने लगा है कि वो हर समय डरावने रूप में ही रहना पसंद करते हैं। लोग उनके इस रूप को देख कर डर भी जाते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी भी लोग उनका मजाक उड़ाने और चोट पहुंचाने से बाज नहीं आते। हालांकि उन्होंने अब इसी को अपनी जिंदगी मान चुका है।

ये भी पढ़े :

# VIDEO : पटरियों पर लेटा था युवक और ऊपर से निकल गई ट्रेन, अंत तक अटकी रही सबकी सांसें

# हवाईजहाज में भूत से जुड़ा यह किस्सा जान आप भी रह जाएंगे हैरान!

# 9 साल का यह बच्चा जीता हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, बन चुका हैं अरबपति, इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर

# मां के जज्बे को सलाम! नवजात को लेकर पेट में लगे टांके के साथ परीक्षा देने पहुंची महिला

# इंदौर : मां-बाप की मौत के बाद चाचा ने बनाया 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार, लावारिस मिली थी घूमते

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com