राजस्थान: पाली में यात्रियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

By: Sandeep Gupta Fri, 24 Jan 2025 08:07:14

राजस्थान: पाली में यात्रियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

राजस्थान के पाली जिले में एक निजी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब बस यात्रियों से भरी हुई थी। गनीमत रही कि चालक की सतर्कता और तुरंत की गई कार्रवाई के कारण सभी यात्री सुरक्षित रहे। सदर थाने के सब-इंस्पेक्टर शिव नारायण ने बताया कि बीकानेर से सूरत जा रही इस निजी बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धुआं उठने लगा। यह देख बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पाली जिले के रामासिया गांव के पास हाईवे पर बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। साथ ही उन्होंने तुरंत दमकल को सूचना दी।

दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। हादसे में बस को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन यात्रियों को किसी भी तरह की हानि नहीं हुई। हालांकि, अचानक हुई इस घटना से यात्री घबरा गए और अपना सामान लेकर बस से बाहर निकल आए। दमकल की कार्रवाई के बाद बस को फिर से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड को भी अलर्ट कर दिया गया था, ताकि किसी घायल यात्री का तुरंत इलाज किया जा सके। हालांकि, बड़ा हादसा न होने की खबर से हॉस्पिटल स्टाफ ने राहत की सांस ली। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने उन्हें डरा दिया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: पाली में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जीप को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com