राजस्थान: पाली में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जीप को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल
By: Sandeep Gupta Fri, 24 Jan 2025 07:57:19
पाली जिले में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के ढोला गांव के पास हाइवे पर गुरुवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में चाणोद गांव के 29 वर्षीय रामाराम पुत्र सोनाराम और 27 वर्षीय भूराराम पुत्र मूलाराम बावरी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों के शवों को सांडेराव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं, घायलों की पहचान चाणोद गांव के 30 वर्षीय सुरेश पुत्र भंवरलाल मीणा और 28 वर्षीय रतनलाल पुत्र उमाराम बावरी के रूप में हुई है। घायलों को पहले पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।