VIDEO : फुटबॉल के साथ बुजुर्ग ने दिखाए ऐसे करतब कि हर कोई रह गया हैरान!
By: Ankur Mundra Mon, 01 Aug 2022 8:25:47
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो सामने आते हैं जिसमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जो सभी को चौंका देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो लुंगी पहने बुजुर्ग का सामने आ रहा हैं जिसने फुटबॉल के साथ ऐसे करतब करके दिखाए कि कोई अच्छा खिलाड़ी भी देखकर हैरान रह जाए। उम्र के इस पड़ाव में बुजुर्ग शख्स जोशीले अंदाज में फुटबॉल के एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 30 जुलाई को @DrVivekBindra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘उम्र गुजरते रहती है लेकिन टैलेंट वैसा ही रहता है, क्योंकि एक खिलाड़ी कभी बूढ़ा नहीं होता।’
उम्र गुजरते रहती है लेकिन टैलेंट वैसा ही रहता है, क्योंकि एक खिलाड़ी कभी बूढ़ा नहीं होता।#trending #viral #viralvideos #SaturdayMotivation pic.twitter.com/fhgUx4svm7
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) July 30, 2022
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स फ्री स्टाइल में फुटबॉल खेलते नजर आ रहा है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बन हुआ है। वीडियो की शुरुआत में एक युवा लड़का फुटबॉल खेल रहा होता है और फिर वो फुटबॉल को पास में खड़े बुजुर्ग को पास करता है। वीडियो में आगे लुंगी पहने बुजुर्ग ने फुटबॉल के साथ ऐसा टैलेंट दिखाया, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
बुजुर्ग व्यक्ति कभी तो फुटबॉल को पैरों से हिट करते हुए, तो कभी अपने सिर से हिट करते हुए नए-नए करतब दिखाते नजर आ रहा है। वीडियो में बुजुर्ग फुटबॉल को जमीन पर टच नहीं होने देते और इसे हवा में उछालते रहते हैं। ये वीडियो वाकई कमाल का है। वीडियो देख चुके यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा है कि उम्र सिर्फ नंबर होती है। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ये मोटिवेट करने वाला है।
ये भी पढ़े :
# Video : तबले और शिव तांडव का यह संगम कर रहा हर किसी रोंगटे खड़े!
# युवक के पेट का एक्स-रे किया तो डॉक्टर भी रह गए हैरान! जानें क्या निकला ऑपरेशन में
# मालकिन को हुआ नौकर से प्यार और कर डाला इजहार, जानें क्या हुआ उसके बाद