
सोशल मीडिया आज के समय में मनोरंजन और जानकारी का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। हर दिन यहाँ ढेरों ऐसे वीडियो अपलोड होते हैं जिन्हें लोग देखकर हंसते, चौंकते या प्रभावित होते हैं। कुछ वीडियो साधारण दिखाई देते हैं, लेकिन उनका कंटेंट इतना यूनिक होता है कि वह तुरंत वायरल हो जाते हैं। फिलहाल, एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। आइए जानते हैं, इस वायरल वीडियो में क्या खास है।
वायरल वीडियो में क्या है खास?
हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वह आकार में छोटा है लेकिन देखने वालों का ध्यान खींचने के लिए पर्याप्त है। वीडियो में एक व्यक्ति छोटे टब्स बेचते हुए दिखता है और उनकी मजबूती साबित कर रहा है। आमतौर पर लोग प्लास्टिक के सामान की गुणवत्ता देखकर ही खरीदारी करते हैं। इस वीडियो में भी यही देखा जा सकता है।
विक्रेता टब को अलग-अलग तरीकों से टेस्ट करता है—पत्थर से मारता है, उठाकर पटकता है और यहां तक कि रोड पर रखकर बस के नीचे से गुजरवाता है। आश्चर्य की बात यह है कि टब हर तरह के टेस्ट के बावजूद टूटता नहीं है।
Next Level Marketing
— Tansu Yegen (@TansuYegen) January 24, 2026
pic.twitter.com/7L2G31Fecz
वीडियो का सोशल मीडिया धमाल
यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “नेक्स्ट लेवल मार्केटिंग।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के कमेंट भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, “सुपर मार्केटिंग!” तो दूसरे ने कहा, “मेरा विश्वास करो, बाकी वाले उतने मजबूत नहीं होंगे।” तीसरे यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा, “बेस्ट सेलर है।”
यह वीडियो साफ-साफ यह दिखाता है कि अगर मार्केटिंग हो तो इसे एक अलग लेवल तक ले जाया जा सकता है। सही तरीके से दिखाई गई गुणवत्ता और यूनिक प्रेजेंटेशन ही किसी भी प्रोडक्ट को वायरल बना सकती है।













