VIDEO : नागिन को पाने के लिए दो सांपों में हुई भयंकर लड़ाई, 5 घंटे तक चली जंग, जानें किस हुई जीत
By: Ankur Mundra Fri, 11 Feb 2022 6:30:14
प्यार इंसान से वह भी करा देता हैं जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होता हैं। जब प्यार में ट्रायंगल बन जाता हैं तो लड़ाई होना स्वाभाविक हैं जैसा कि आपने फिल्मों और निजी जिन्दगी में भी देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को ऐसा करते देखा हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक नागिन को पाने के लिए दो सांपों में भयंकर लड़ाई हो गई जो कि 5 घंटे तक चली। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल स्मिथसनिअन पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
एक किंग कोबरा जंगल में मौजूद नागिन को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जोर-जोर से फुंकार मारता है जिससे उसकी सुगंध पाकर नागिन उसके करीब आ जाए। तब तक अचानक से एक दूसरा कोबरा वहां आ जाता है और दोनों के बीच जमकर युद्ध होने लगता है। दोनों कोबरा नागिन को पाने के लिए एक-दूसरे की जान का दुश्मन बन जाते हैं।
दरअसल, जंगल में किंग कोबरा भारी मात्रा में पाए जाते हैं। जंगल में इन सांपों की विशेष प्रजाति पर देश और विदेश के लोग डॉक्यूमेंट्री भी बनाने के लिए आते हैं। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री बनाने के दौरान ही ये लड़ाई कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद इस वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया गया। दो नागों की ये भयंकर लड़ाई देखने में काफी डराने वाली है। ये लड़ाई करीब 5 घंटे तक चली और दोनों नाग लड़ते-लड़ते काफी दूर निकल जाते हैं। अंत में इस भयंकर लड़ाई का परिणाम सामने आता है जिसमें एक किंग कोबरा अपनी हार मान लेता है। इसके बाद वो वापस जंगल में चला जाता है। अब लड़ाई को जीतने वाला किंग कोबरा नागिन के साथ दूसरी तरफ चल जाता है।
ये भी पढ़े :
# क्या हिंदुस्तान की अंतिम दुकान के बारे में जानते हैं आप जिसके बाद ही शुरू हो जाती हैं चीन की सीमा
# नेपाल राजपरिवार के लोग नहीं कर सकते इस मंदिर में पूजा, दर्शन मात्र से हो जाएगी मौत!
# बिहार : शादी के पांच दिन बाद ही जेवर-कपड़े लेकर चचेरे भाई के साथ फरार हुई नवविवाहिता
# अजमेर : बड़े कुल की रस्म के साथ हुआ ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स का समापन, अदा की गई जुमे की नमाज