
सोशल मीडिया पर एक खतरनाक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक चमचमाती लाल SUV कार सड़क पर चल रही है, और कार की सनरूफ खुली है। कार में बैठे एक छोटा बच्चा खुशी-खुशी सिर बाहर निकालकर हवा का मज़ा ले रहा है। आसपास सड़क किनारे खड़े लोग भी उसकी मासूम हरकत को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। लेकिन कुछ ही सेकंड बाद हुआ हादसा दिल दहला देने वाला था।
सनरूफ से बाहर निकला सिर पड़ा भारी, वीडियो में दिखा हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार आगे बढ़ी, रास्ते में लगे लोहे के गेट का हिस्सा बच्चे की तरफ आया और उसका सिर सीधे उस लोहे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैमरे में कैद फुटेज देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस घबराहट भरे पल के बाद वीडियो वहीं कट जाता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि बच्चा सुरक्षित है या घायल हुआ।
Next time when you leave your kids popping their heads out, think once again! pic.twitter.com/aiuHQ62XN1
— ThirdEye (@3rdEyeDude) September 7, 2025
लापरवाही का उदाहरण, कॉलोनी या गेटेड सोसाइटी में हुआ हादसा
लोगों का कहना है कि यह पूरा वाकया किसी कॉलोनी या गेटेड सोसाइटी का लग रहा है, जहां एंट्री प्वाइंट पर लोहे के गेट आमतौर पर लगे रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि कार चला रहे बड़े-बुजुर्ग को यह अंदाज़ा तक नहीं था कि बच्चा सिर बाहर निकालकर बैठा है और कुछ ही पल में यह खतरनाक हादसा घट सकता है।














