जंगल की दुनिया दूर से भले ही रहस्यमयी और रोमांचक लगे, लेकिन हकीकत में यह बेहद खतरनाक होती है। यहां हर पल कुछ न कुछ ऐसा घटित होता रहता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। यही कारण है कि जब वाइल्डलाइफ से जुड़े अजीबोगरीब वीडियो सामने आते हैं, तो लोग दंग रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का राजा खुद अपनी गलती के कारण मधुमक्खियों का शिकार बन गया।
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जो अपनी ताकत और स्वाभाविक एटीट्यूड के कारण पूरे जंगल पर राज करता है। जब वह शिकार के लिए निकलता है, तो बाकी जानवरों में खौफ छा जाता है। लेकिन कभी-कभी उसकी एक छोटी सी गलती भी उसे बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला, जहां शेर की एक गलती के कारण उसके पूरे शरीर पर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शेर चाहकर भी खुद को इस मुसीबत से बचा नहीं पा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का राजा शेर कितनी बड़ी मुश्किल में फंस चुका है और चाहकर भी खुद को बचा नहीं पा रहा। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि मधुमक्खियों के झुंड ने शेर के पूरे शरीर को ढक लिया और वहीं अपना छत्ता बना लिया। इस दर्द और असहनीय तकलीफ का असर उसके चेहरे पर साफ झलक रहा है। हालांकि, जंगल की रेस्क्यू टीम को इस घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंची और शेर को बचाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने दवाइयों और विशेष उपकरणों की मदद से शेर के शरीर से मधुमक्खियों के छत्ते को हटाया और उसका इलाज किया।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर anil.beniwal29 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर रेस्क्यू टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो शेर की जान भी जा सकती थी।" वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "जरूर शेर ने ही कोई गलती की होगी, तभी मधुमक्खियों ने उसे सबक सिखा दिया!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जीवन में कभी भी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी छोटे दिखने वाले जीव भी बड़े पर भारी पड़ सकते हैं!"