
सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स का क्रेज़ इस हद तक बढ़ चुका है कि लोग अपनी जान की कीमत तक भूल जाते हैं। हाल ही में सामने आया एक वीडियो इसका जीता-जागता सबूत है, जिसमें एक कपल ने सिर्फ़ एक रील बनाने के लिए अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल दिया। उन्होंने नहर में छलांग लगाई — वह भी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के। यह नज़ारा इतना चौंकाने वाला है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं।
फिल्मी स्टाइल में छलांग, लेकिन बिना सुरक्षा
वीडियो में दिखाई देता है कि एक कपल नहर के किनारे खड़ा है। पास में कई लोग मौजूद हैं, जो शायद इस स्टंट को देखने आए हों। अचानक, दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और फिल्मी अंदाज़ में सीधा पानी में कूद जाते हैं। जैसे ही वे पानी में गिरते हैं, वीडियो खत्म हो जाता है, और आगे क्या हुआ… यह किसी को नहीं पता।
सोशल मीडिया पर हड़कंप
यह वीडियो ट्विटर (अब X) पर नताशा यादव (@imnatasha09) ने साझा किया, और कैप्शन में लिखा— “ना जान की चिंता, ना पानी का डर… बस रील बननी चाहिए।” यह क्लिप 4 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है और कमेंट सेक्शन में लोग कपल की लापरवाही पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
ना लाईफ की फिकर
— Natasha Yadav (@imnatasha09) August 8, 2025
ना पानी का डर..
बस Reels बननी चाहिए सर! 😒 pic.twitter.com/fsbkGXO29X
लोगों की प्रतिक्रिया: ‘रील के चक्कर में मौत को दावत’
कई यूज़र्स ने इस स्टंट को सीधा-सीधा बेवकूफी करार दिया। एक ने लिखा, “रीलबाजों का ड्रामा अब हद पार कर चुका है।” दूसरे ने चेताया, “किसी दिन ये खेल जान ले लेगा।” वहीं, किसी ने कहा, “फिल्मों ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है।” और एक यूज़र ने तो साफ़ लिखा, “आजकल रील के नाम पर पागलपन बढ़ता जा रहा है।”
खतरनाक ट्रेंड पर सवाल
ऐसे वीडियो यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर वायरल होने के इस दौड़ में लोग अपनी जान क्यों जोखिम में डाल रहे हैं। एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि बिना प्रशिक्षण और सुरक्षा उपायों के पानी में छलांग लगाना बेहद खतरनाक है — इसमें डूबने, चोट लगने या यहां तक कि मौत का भी खतरा है।














