सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल... हरदोई में अनोखे बच्चे को देख हर कोई हैरान
By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Dec 2022 12:16:58
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल है। डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है। विचित्र बच्चे के पैदा होने की सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इस बच्चे की बीमारी परखने के बाद बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ भेजने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
हरदोई के बावन स्वास्थ्य केंद्र पर शाहाबाद विकास खंड के नाऊ नंगला गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती किया गया था, जहां पर उसने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया। नवजात बच्चे के पैदा होते ही उसके शरीर पर 60 फीसदी शरीर पर ब्लैकनेस पाया गया और सिर से लेकर कमर तक पिछले हिस्से में उस बच्चे के बाल उगे हुए हैं।
डॉक्टर का कहना है कि यह बीमारी काफी रेयरेस्ट देखने को मिलती है और इस बच्चे को उपचार के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा, फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़े :
# कहा-सुनी...फिर हाथापाई, 2 भारतीयों ने बैंकॉक-कोलकाता फ्लाइट को बना दिया अखाड़ा; VIDEO
# पुरातत्वविदों को दलदल में मिला 5,000 साल पुराना मानव कंकाल, बलि के मिले संकेत