31 करोड़ की लॉटरी जीतने के बावजूद भी खाली हाथ रहा कपल और टूट गया रिश्ता, जानें पूरा माजरा

By: Ankur Mon, 18 Oct 2021 1:10:53

31 करोड़ की लॉटरी जीतने के बावजूद भी खाली हाथ रहा कपल और टूट गया रिश्ता, जानें पूरा माजरा

कई लोगों की किस्मत लॉटरी से चमक जाती हैं और वे रातोंरात अमीर बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक कपल के साथ हुआ जिन्हें 3 मिलियन पाउंड यानि भारतीय मुद्रा में करीब 31 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी, लेकिन उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब उनके हाथ इसमें से एक फूटी कोडी नहीं लगी। यह हुआ उन्हें अपने लॉटरी की टिकट नहीं मिल पाने की वजह से और इसके चलते उनके रिश्ते में भी खटास आ गई और दोनों अलग हो गए। उन्हें ब्रिटेन का Unluckiest Couple कहा जा रहा है। वैसे भी अगर किसी के हाथ में 31 करोड़ का लॉटरी टिकट हो और उसे एक भी पाई न मिले, तो ये दुर्भाग्य ही तो है।

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 2001 नेशनल लॉटरी ड्रॉ के 6 महीने बाद जाकर इस कपल को एहसास हुआ कि उन्होंने इनाम के तौर पर 31 करोड़ की भारी-भरकम रकम जीती है। फिर मार्टिन और के टॉट ने लॉटरी कंपनी को इस बात की जानकारी दी, लेकिन उन्हें लॉटरी का टिकट नहीं दे पाए। उन्होंने कम्प्यूटर रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज़ के ज़रिये खुद को विजेता साबित करने के तमाम प्रयास किए, लेकिन कंपनी ने उनकी कोई भी दलील नहीं मानी। पति-पत्नी ने कंपनी के खिलाफ अदालत में भी अपील की, लेकिन ये भी काम नहीं आया। कंपनी के मुताबिक उनका नियम है कि लॉटरी टिकट खोने के 30 दिन अंदर रिपोर्ट की जानी चाहिए, जो नहीं किया गया था। ऐसे में इनाम राशि उन्हें नहीं दी जा सकती।

पति-पत्नी के बीच लॉटरी का टिकट खोने के बाद तनाव बढ़ने लगा। कुछ दिन झेलने के बाद आखिरकार दोनों का ब्रेक अप हो गया। अदालत में जब केस हारने के बाद टॉट ने कहा कि उन्हें पैसे मिलने का दुख ज़रूर है, लेकिन इससे उनकी ज़िंदगी थम नहीं जाएगी।

ये भी पढ़े :

# भोपाल : परिचित ने ही बनाया 13 साल की किशोरी को दुष्कर्म का शिकार, मिलने के बहाने बुला दिया अंजाम

# IRCTC : अब यात्री सीधे ही वेंडर को दे सकेंगे खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर, जारी हुई लिस्ट

# नोरा फतेही ने जिम में साइकल पर बैठ किया ऐसा डांस, मलाइका अरोड़ा का Dance वीडियो देख लोग बोले - कोई बेटे को बोलो समझाए इन्हें

# T20 विश्व कप : स्कॉटलैंड से हारा बांग्लादेश, शाकिब बने नं.1 गेंदबाज, पृथ्वी ने खरीदी BMW

# पति धर्मेंद्र-बेटी ईशा के साथ हेमा मालिनी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, पार्टी में करीबी दोस्त हुए शामिल

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com