युवक ने अपनी 75 लाख की टेस्ला कार को बम से उड़ाया, हैरान करने वाली वजह!; देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Dec 2021 2:53:44
टेस्ला कार (Tesla Car) के एक असंतुष्ट ग्राहक द्वारा अपनी ही कार पर विस्फोटक लगाकर उड़ाने का मामला सामने आया है। ये घटना फिनलैंड के किमेनलाकोसो (Kymenlaakso, Finland) क्षेत्र की है। कार की कीमत 75 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। असंतुष्ट ग्राहक ने 30 किलो डायनामाइट (Dynamite) का उपयोग करके इलेक्ट्रिक सेडान कार को उड़ा दिया।
कार के मालिक Tuomas Katainen ने बताया कि जब मैंने टेस्ला कार खरीदी तो पहले 1,500 किमी ये अच्छी चली, तब तक यह एक उत्कृष्ट कार थी। लेकिन कुछ समय बाद ये बिगड़ गई, इसलिए मैंने कार को बनने के लिए सर्विस स्टेशन भेज दिया। लगभग एक महीने वर्कशॉप पर कार बनती रही और आखिर में मुझे फोन आया कि वे मेरी कार के लिए कुछ नहीं कर सकते। एकमात्र विकल्प पूरी बैटरी सेल को बदलना है।
Tuomas Katainen ने आगे बताया, 'मुझे बताया गया कि इसमें कम से कम 20,000 यूरो (17,08,783 रुपये) खर्च होंगे। ये सुनकर मैंने कहा मैं बिना रिपेयर ही अपनी कार लेने आ रहा हूं और अब मैं उसे उड़ा दूंगा।' दरअसल, रिपेयरिंग का चार्ज सुनकर और इसमें काफी टाइम लगने से वह खफा हो गया था। इसके बाद उसने बिगड़ी हुई Tesla Car में विस्फोट करने की योजना बनाई, इसके लिए उसने बाकायदा प्लानिंग की। कैमरे लगवाए, डायनामाइट मंगवाई, सुदूर इलाका सेलेक्ट किया और फिर एक झटके में कार को विस्फोट कर उड़ा दिया।
विस्फोट से बमुश्किल कार का कुछ हिस्सा बचा। हालांकि, मालिक विस्फोट के परिणाम से संतुष्ट नजर आया। उन्होंने यह भी कहा कि वह शायद दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने टेस्ला कार में विस्फोट किया।
YouTube चैनल, Pommijatkat के क्रू ने टेस्ला कार में विस्फोट की शूटिंग की। इस वीडियो को यूट्यूब पर 17 दिसंबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 3।94 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।