VIDEO : यूक्रेन पर रूस हमले के बीच बाप-बेटी का यह नजारा ला देगा आपकी आंखों में भी आंसू
By: Ankur Mundra Fri, 25 Feb 2022 8:09:39
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव से सभी वाकिफ हैं जहां यूक्रेन पर रूस लगातार हमला कर रहा हैं और रूसी सेना यूक्रेन में घुस चुकी हैं। यूक्रेन में तनाव का माहौल हैं। रूस की ओर से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। यूक्रेन से लगातार धमाकों के वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच यूक्रेन से एक बाप-बेटी का मार्मिक वीडियो सामने आया हैं जिसका नजारा सभी की आंखें नम कर देने वाला हैं। इस वीडियो को @lil_whind नाम के अकाउंट द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। वहीं इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ एक यूक्रेनी पिता अपने परिवार को अलविदा कहता है, जबकि वह रूसियों से लड़ने के लिए पीछे रहता है।’
A Ukrainian father says goodbye to his family, while he stays behind to fight the Russians😭#Ukraine #StopWar pic.twitter.com/g3DuFKM5Op
— Lil (@lil_whind) February 24, 2022
इसी लिस्ट में एक वीडियो आया है जो भावुक कर देने वाला है। पहले तो हम यह बता दें कि यहाँ युद्ध एक ऐसी भयावह स्थिति हो चुकी है कि लोगों को अपनी खुद की जान बचाना और अपने परिवार वालों की जान बचाना एकमात्र काम लग रहा है। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपनी बच्ची को बस में बैठाकर उसे अलविदा कह रहे हैं। आप देख सकते हैं इस दौरान पिता-पुत्री की आंखे नम है। अब लोग इस वीडियो को देखने के बाद भावुक हो चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# पुलिस वाला होकर भी बना चोर, कारण जान आपको भी आ जाएगी दया
# 200 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद वार्ता पर आया रूस, यूक्रेन को भेजा बातचीत का प्रस्ताव
# ब्लीच के दौरान की गई ये गलतियां कर रही बालों को खराब, जानें और रहें सावधान
# दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या बेहद चिंताजनक, रखें इन 5 बातों का खास ख्याल