सड़क बनी रिंग, चप्पल से हमला..., दो लड़कियों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
By: Sandeep Gupta Fri, 20 Dec 2024 08:22:33
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। कभी मजेदार जुगाड़ के वीडियो सुर्खियां बटोरते हैं, तो कभी लोग स्टंट दिखाकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। डांस, रील्स, या फिर किसी अनोखे टैलेंट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो जाता है। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। ये वीडियो लड़ाई का है, और लड़ाई भी ऐसी कि देखने वाले दंग रह गए।
वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क पर दो लड़कियां आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। एक लड़की ने अपने हाथ में चप्पल ले रखी है और वह सामने वाली लड़की को चप्पल से पीट रही है। वहीं, दूसरी लड़की भी पीछे नहीं हट रही है और अपने हाथों से जवाब दे रही है। इस बीच, एक लड़का और एक लड़की उनकी लड़ाई छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों लड़कियां किसी की सुनने को तैयार ही नहीं हैं। वीडियो के अंत में तो यह भी देखने को मिलता है कि जब एक लड़की को रोकने की कोशिश की जाती है, तो वह उस लड़के पर ही चिल्ला पड़ती है।
Kalesh b/w Two girls on the Middle of the Road
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 19, 2024
pic.twitter.com/CITGUKfOg9
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, "सड़क के बीच में दो लड़कियों का क्लेश।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
एक यूजर ने लिखा, "आजकल की पीढ़ी को हो क्या गया है?"
दूसरे यूजर का कहना था, "यह लड़ाई क्यों हुई?"
तीसरे यूजर ने इसे मजेदार अंदाज में "सड़क WWE का रिंग बन गई है" कहकर तंज कसा।
वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "लड़कियां कहीं भी लड़ाई शुरू कर देती हैं।"