
ट्रेन में सफर के दौरान एक बोगी में आमतौर पर लगभग 72 से 80 पैसेंजर होते हैं। यह संख्या कोच के प्रकार—जनरल, स्लीपर, 3AC, 2AC या 1AC—के हिसाब से बदलती रहती है। वहीं, हर बोगी में टॉयलेट की संख्या सीमित होती है, लगभग 4 ही। ऐसे में यात्रियों को बाथरूम का इस्तेमाल करते समय दूसरों का ध्यान रखते हुए इसे जल्दी से जल्दी खाली करना चाहिए।
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने खुद को 6 घंटे तक ट्रेन के बाथरूम में लॉक कर रखा। उसकी इस हरकत से बाकी यात्री परेशान हो गए और उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी।
रेलवे कर्मियों ने पेचकस और हथौड़े के सहारे बाथरूम का दरवाजा खोला। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरवाजा खुलते समय पैसेंजर ने खुद से कोई प्रयास नहीं किया। इस दौरान आसपास मौजूद यात्री आपस में चर्चा कर रहे थे कि आखिर कौन पैसेंजर अंदर है।
वीडियो में यह भी दिखाया गया कि एक रेलवे कर्मचारी फोन पर शिकायत कर रहा था कि ‘RPF’ टीम अभी तक क्यों नहीं आई। लगभग 90 सेकंड की मशक्कत के बाद दरवाजा खुला और 6 घंटे से बाथरूम में बैठे युवक को बाहर निकाला गया। रेलवे कर्मचारियों ने उसके बाहर आते ही फोटो भी खींची।
सोने का अंदेशा
जब युवक बाहर आया, तो पैसेंजर्स को उसकी बदबू महसूस हुई। लोग अनुमान लगा रहे थे कि वह शायद बाथरूम में ही सो गया था। इसके बाद रेलवे कर्मचारी उसे प्लेटफॉर्म पर लेकर पूछताछ करने लगे।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
Instagram पर @i_am_saleem_ नाम के यूजर ने यह Reel पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “6 घंटे से दरवाजा बंद है, अंदर युवक की हालत।” इस वीडियो को अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
यूजर्स कमेंट सेक्शन में भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “शायद कब्ज हो गई होगी,” किसी ने कहा, “भाई 6 घंटे से?” जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि “दरवाजा खोलने के लिए कोई इमरजेंसी चाबी क्यों नहीं थी?”














