
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार रेलवे के जनरल कोच का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में आया है, जिसने यूजर्स को हंसा तो दिया, साथ ही सोचने पर भी मजबूर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किन्नर यात्रियों से बख्शीश मांगने आता है और इसी दौरान डिब्बे में बैठे कुछ युवकों के साथ उसकी मजेदार बातचीत इंटरनेट पर तहलका मचा रही है।
किन्नर से युवक ने रखी अजीब डिमांड
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि ट्रेन के जनरल डिब्बे में किन्नर सामान्य रूप से यात्रियों से पैसे मांग रहा है। तभी ऊपर वाली बर्थ पर बैठे दो युवक मजाक-मजाक में उससे बातचीत शुरू कर देते हैं। माहौल हल्का-फुल्का हो जाता है और पूरा कोच उनकी ओर देखने लगता है। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब युवक ने किन्नर से एक मजेदार लेकिन अजीब डिमांड रख दी। युवक ने किन्नर से किस करने की मांग कर दी। यह सुनकर किन्नर भी थोड़ा शरमा गया, लेकिन उसने हंसी-मजाक के अंदाज में युवक से कह दिया कि अगर वो एक हजार रुपये बख्शिश देगा तो वह किस करने को तैयार है।
पैसा बर्बाद pic.twitter.com/SYHAsy4yJj
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) October 15, 2025
मजेदार अंदाज में पूरी हुई डील
युवक ने तुरंत पैसे थमाए और हल्के-फुल्के अंदाज में किन्नर ने उसकी डिमांड पूरी की। इसके बाद किन्नर शरमाते हुए वहां से चला गया। यह पूरा वाकया अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया और लाखों लोगों ने देखा। यूजर्स ने इसे लेकर कई मजेदार रिएक्शन दिए।
एक यूजर ने लिखा: "भाई, गलत जगह पैसा खर्च कर दिया।"
एक अन्य ने लिखा: "कैसे-कैसे लोग हैं यार!"
वहीं एक यूजर ने लिखा: "इन लोगों की वजह से पूरे ट्रेन का माहौल ही खराब हो जाता है।"














