
सोशल मीडिया पर कुछ भी कब वायरल हो जाए, ये कोई नहीं जानता। अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान होने के साथ-साथ हँसी से लोटपोट भी हो रहे हैं। इस वायरल क्लिप में एक आम इंडियन स्टाइल टॉयलेट को किसी हाई-फाई डिस्को क्लब की तरह सजाया गया है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन सच में, टॉयलेट में चमकदार लाइट्स, रंग-बिरंगे फ्लैशिंग इफेक्ट्स और पार्टी जैसा माहौल बना दिया गया है। इसे देखकर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "भाई अब तो टॉयलेट जाना भी एक्सपीरियंस हो गया है!"
टॉयलेट बना मिनी नाइट क्लब, देख लो क्रिएटिविटी की हद
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिंपल स्क्वॉट टॉयलेट को इस कदर मॉडिफाई किया गया है कि उसके चारों तरफ डिस्को लाइट्स लगी हुई हैं, जो हर सेकंड अलग-अलग रंगों में चमक रही हैं। लाल, नीली, हरी और पर्पल लाइट्स इतनी तेजी से बदलती हैं कि पलभर को लगेगा आप किसी क्लब में कदम रख चुके हैं—बस डीजे की धुन बाकी है। इस ‘जुगाड़ू क्रिएटिविटी’ को देखकर लोग कंफ्यूज़ हैं कि इसे सराहें या सिर पकड़ लें। कई लोगों ने इसे देखकर कहा, "इतना इनोवेशन तो स्टार्टअप में नहीं होता जितना इस टॉयलेट में दिखा है!"
यूजर्स बोले– "अब फ्रेश होने के साथ डांस भी कर लेंगे!"
वीडियो को ‘alamin15757’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने क्रिएटिविटी के साथ-साथ ह्यूमर का भी पिटारा खोल दिया। एक यूजर ने लिखा, "भाई अब हल्का होते-होते अगर डांस करने का भी मन करे तो कोई परेशानी नहीं!" दूसरे यूजर का कमेंट था, "इतना खतरनाक सेटअप किसी फिल्म में भी नहीं देखा!" वहीं कुछ लोग परेशान हो गए और बोले, "ऐसे लोग आते कहां से हैं यार?"














