शेरों ने कार को लिया अपने कब्जे में, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Oct 2021 3:11:24

शेरों ने कार को लिया अपने कब्जे में, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर इन दिनों जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे है। इन्ही वायरल वीडियो में से एक वीडियो लोगों द्वारा काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में काफी सारे शेर दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने एक गाड़ी को अपने कब्जे में किया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है।

वायरल हो रहे वीडियो को IFS ऑफिसर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बब्बर शेर ने एक कार को घेर रखा है। वीडियो में अचानक शेरों का झुंड बाहर निकला और कार को घेर लिया। एक शेर लपक कर बोनट पर चढ़ गया। जबकि, दूसरा शेर बगल में आकर खड़ा हो गया। वहीं, कुछ पल बाद एक और शेर पहुंच जाता है और दूसरी ओर से घेर लेता है। वीडियो देख इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के अंदर बैठे लोगों की कितनी बुरी हालत हो रही होगी। वीडियो को अब तक हजारों से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

वायरल हो रहे वीडियो पर काफी मजेदार रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस कार के अंदर जो है उनके दिल ड्रम की तरह धड़क रहे होंगे? मैं आशा करता हूं कार में बैठे लोग ठीक हो।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं कभी भी इस सिचुएशन में बिलकुल भी आना पसंद नहीं करूंगी'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान कार के अंदर बैठे लोगों का क्या ही हाल हुआ होगा'

ये भी पढ़े :

# शादी में डांस करते-करते धड़ाम से गिरे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो देख लोग बोले - इसे कहते हैं प्यार में गिरना

# Shocking: 25 साल की सोशल मीडिया स्टार ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पी ली कीड़े मारने की दवा, हुई मौत

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com