अनोखा चोर जिसने चोरी की लेकिन रख गए महिला के तकिये के नीच चिट्ठी और पैसे

By: Ankur Sat, 02 Oct 2021 4:52:15

अनोखा चोर जिसने चोरी की लेकिन रख गए महिला के तकिये के नीच चिट्ठी और पैसे

आजकल चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही हैं। चोर दबे पांव घर में घुसते हैं और सारा माल साफ़ कर जाते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे अनोखे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने चोरी तो की लेकिन जो चीज चोरी की उसके पैसे और खत भी साथ में रख गए। ये अजीबोगरीब मामला कोर्नवॉल का है। अब इस अनोखे चोर की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग चोर की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं।

घटना 80 साल की एक महिला के घर घटी। सबसे बड़ी और हैरानी की बात यह है कि चोर ने महिला के घर से कोई भी कीमती सामान नहीं चुराया, केवल एक गमला लेकर चलते बना। बताया जा रहा है जिस समय चोर घर में घुसा था, उस समय बुजुर्ग महिला टीवी देख रही थी। उसी बीच चोर दबे पांव घर में घुसा और कमरे के बाहर रखा गमला लेकर भाग गया। वहीं गमला चोरी से पहले चोर ने एक चिट्ठी और गमले के पैसे तकिए की नीचे रख दिया।

हाल ही में महिला ने चोरी की घटना का जिक्र करते हुए बताया, 'चोरों ने उसके घर से केवल एक गमला चुराया था। उसे वहां तकिए के नीचे से 15 यूरो यानी भारतीय मुद्रा में करीब 1 हजार तीन सौ रुपए मिले।' आगे महिला ने कहा, 'चोरों ने उसके लिए एक चिट्ठी भी छोड़ी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें यह गमला काफी पसंद आया, इसलिए वे इसे साथ ले जा रहे हैं। लेकिन चोर नहीं चाहते थे कि महिला को किसी तरह का नुकसान हो। इसलिए उन्होंने तकिए के नीचे ही गमले के पैसे भी रख दिए।'

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, कपिल ने भी जताया दुख, जावेद के साथ रिश्ते पर बोलीं शबाना

# शौर-शराबे के बावजूद आखिर कैसे आ जाती हैं वाहन में बैठते ही नींद, जानें ये अनोखी वजह

# क्या बबल रैप देखते ही आपका भी होता हैं इन्हें फोड़ने का मन, जानें इसके पीछे का कारण

# पेपर लीक प्रकरण को लेकर जयपुर में होगा बेरोजगारों का महापड़ाव, हजारों युवा 5 अक्टूबर को करेंगे आंदोलन

# वायरल वीडियो में दिखा करीना का ‘घमंड’, सारा ने सैफ-अमृता और उर्मिला ने ‘रंगीला’ से जुड़ा किस्सा सुनाया

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com