VIDEO : फाटक पार करने के दौरान बाइक सवार के साथ हुआ भयंकर हादसा, कमजोर दिल वाले देंखे जरा संभलकर!

By: Ankur Mundra Wed, 16 Feb 2022 11:25:34

VIDEO : फाटक पार करने के दौरान बाइक सवार के साथ हुआ भयंकर हादसा, कमजोर दिल वाले देंखे जरा संभलकर!

सड़क पर चलते समय नियमों का ध्यान रखा जाए तो हादसों को टाला जा सकता हैं। लेकिन आजकल देखा जाता हैं कि कई लोगों को इतनी जल्दी होती हैं कि वे नियमों की अवेहलना करते हैं और हादसों को आमंत्रण देते हैं। इसका एक डराने वाला नजारा सामने आ रहा हैं जिसमें एक शख्स रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद इसे क्रॉस करने की कोशिश करता हैं और हादसे का शिकार हो जाता हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इस कोशिश में भयंकर हादसे का शिकार हो जाता है। वीडियो देख कर यकीनन आपकी रूह कांप जाएगी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे फाटक बंद है। दोनों तरफ काफी सारे लोग खड़े हैं और कुछ लोग फाटक के अंदर पैदल भी चल रहे होते हैं, जबकि एक शख्स बाइक लेकर फाटक के इस पार से उस पार जा रहा होता है। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी पर आ जाती है। ऐसे में शख्स को कुछ नहीं सूझता। वह बस जान बचाने के चक्कर में बाइक को वहीं छोड़कर भागने लगता है। गनीमत रही कि वह समय रहते बाइक के पास से हट गया, वरना महज 2-3 सेकेंड की देरी उसकी जान भी ले सकती थी। इस हादसे में शख्स की बाइक तो चकनाचूर हो गई। यह वीडियो ऐसा है कि देख कर रोंगटे खड़े हो जाएं।

इस शॉकिंग वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सज्जन फाटक देख रुकें, मानें सुरक्षा उपाय, बलिहारी बुद्धि मूर्ख की, यमलोक दियो दिखाय’। वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘यमराज आए थे, पर समय नहीं हुआ था’, जबकि एकस अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘यमराज इंतजार में थे। बच गया’।

ये भी पढ़े :

# VIDEO : भालू के बच्चे का ऐसा डांस देखकर हर कोई रह गया हैरान!

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नोट, सोनम के बाद अब राशि हुई बेवफा

# इस शख्स ने रचाई हैं डॉल के साथ शादी, खुद के साथ संबंध बना शूट करता है वीडियो!

# लक्षण देख मालिक ने माना प्रेग्नेंट हुआ कुत्ता! डॉक्टर्स के खुलासे ने कर दिया हैरान

# हरियाणा : खत्म की गई कोरोना को लेकर लगाई गई सारी पाबंदियां, अब दुकानें बंद करने का कोई समय नहीं

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com