स्वस्थ रहने के लिए कई लोग रोजाना सुबह उठने के बाद रनिंग करते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि रनिंग करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। जिम और घर के अंदर रनिंग के लिए ट्रेडमिल की जरूरत होती है। लेकिन ट्रेडमिल की कीमत ज्यादा होने की वजह हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। लेकिन तेलंगाना में एक शख्स ने लकड़ी का ट्रेडमिल बना दी है। इस शख्स का यह प्रयोग इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामाराव ने राज्य के प्रोटोटाइप सेंटर, टी-वर्क्स को टैग करते हुए, इस शख्स के शानदार प्रयास के वीडियो को रीट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ उन्होंने इस शख्स को @TWorksHyd के साथ जोड़ने और उसे आगे बढ़ाने में मदद के लिए आग्रह किया।
Wow! 👏👏 @TWorksHyd please connect & help him scale up https://t.co/FVgeHzsQx8
— KTR (@KTRTRS) March 18, 2022
45 सेकंड के इस वीडियो देखा जा सकता है कि, यह शख्स ट्रेडमिल को बनाने के लिए अपने बढ़ईगीरी कौशल का उपयोग कर रहा है। वह कटे हुए लकड़ी के हिस्सों को जोड़ता है और उन्हें कसकर ठीक करता है। वीडियो के आखिरी में आदमी बिजली का उपयोग किए बिना ट्रेडमिल पर रनिंग करता है। लकड़ी के हैंडल को पकड़कर यह व्यक्ति अपने पैरों को एक कन्वेयर बेल्ट की तरह इकट्ठे लकड़ी के हिस्सों पर ले जाता है जो बल के कारण तेजी से लुढ़कने लगते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 17 मार्च को पोस्ट किया गया था तब से यह वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस शख्स के हुनर की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा कि, यह एक अद्भूत इनोवेशन है और ऐसी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस वीडियो को अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, इस वीडियो को करीब 5 हजार लाइक्स मिल चुके है हालांकि वीडियो में नजर आ रहा शख्स कौन है इसके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।