टैटू बनवाने की ऐसी सनक कि गोरे रंग की जगह पूरा बदन करवा लिया नीला
By: Ankur Mundra Thu, 24 Feb 2022 11:06:55
वर्तमान समय में टैटू बनवाना फैशन का एक हिस्सा बन चुका हैं। लेकिन यह फैशन किसी के लिए सनक भी बन चुका हैं जिसके चलते उन्होंने अपना पूरा शरीर टैटू से भर लिया हैं। इस सनक का एक उदहारण हैं कनाडा के शेफ रेमी जिन्होनें अपनी इस सनक के चलते गोरे रंग की जगह पूरा बदन नीला करवा लिया। शख्स खुद के साथ ही ऐसा प्रयोग कर डाला कि देह की दुर्दशा कर डाली। लेकिन फिर भी टैटू और पियर्सिंग के पीछे इनका शौक खत्म नहीं हो रहा है।
रेमी आए दिन सोशल साइट्स पर अपने टैटू की फोटो शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर लाखों में उनके फॉलोअर्स है। उनके फॉलोवर्स भी उनके इस शौक को काफी पसंद करते हैं। टैटू के साथ रेमी को पियर्सिंग का भी बेहद शौक है जिसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। टैटू और पियर्सिंग का उनका प्यार अब भी कम नहीं हो रहा। हालांकि वो अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से बेहद खुश हैं और भीड़ में अलग दिखने के चलते उत्साहित रहते हैं।
इंस्टा पर रेमी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपने शरीर पर टैटू करवाते दिख रहे हैं। रैमी के इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। रेमी के फैन ने उनके टैटू देख अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ यह टैटू दिखने में काफी मजेदार लग रहा है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस टैटू को मैं भी बनवाना चाहूंगा।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर हैरान कर देने वाले कमेंट्स किए।
ये भी पढ़े :
# RBSE : 24 मार्च से 26 अप्रैल तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल, देखें यहां
# VIDEO : मौत को मात देकर आया बच्चा, नजारा देख आप भी सहम उठेगे!
# कमजोर दिल के हैं तो कभी ना जाए दुनिया के इन 7 डरावने रेस्टोरेंट में
# 84 साल की गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया 80 साल का बुजुर्ग
# देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी हैं पंजाब के इन 7 व्यंजन के दीवाने, जरूर लें इनका स्वाद