परीक्षा में फेल होने के डर से छात्र ने कॉपी जांचने वाली टीचर को कही हैरान करने वाली बात
By: Ankur Mundra Tue, 12 July 2022 4:11:39
परीक्षा का नाम सुनते ही सभी के सिर पर चिंता की रेखाएं दिखाई देने लगती हैं। कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ पासिंग मार्क्स चाहते हैं लेकिन वो भी लाने में असमर्थ होते हैं और पास होने के लिए अनूठे तरीके अपनाते हैं। आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे जिसमें बच्चे परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में पैसे रख आते हैं और पास करने की गुहार करते हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक छात्र ने पास होने के लिए कॉपी जांचने वाली टीचर के परिवार को ही इसमें घसीट लिया।
छात्र ने टीचर के बेटे तक की कसम दे डाली और निवेदन किया कि सिर्फ पास मार्क दे दीजिए। इस समय यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे कॉपी में उसने ऐसा लिखा। अब तक पूरे सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीर वायरल हो चुकी हैं, लेकिन कॉपी जांचने वाले टीचर के लिए छात्र द्वारा लिखा गया यह मैसेज सबसे अलग था। इसे पढ़ने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर टीचर इस कंडिशन में क्या करें।
आप देख सकते हैं कॉपी में कि जवाब लिखने के बाद एक छात्र ने आखिर में थैंक्यू सो मच लिखा।वहीं इसके बाद कॉपी में ही दो इमोजी बनाए- एक स्माइली और दूसरा दिल का। वहीं कॉपी में छात्र ने आगे लिखा, 'कृपया मुझे सिर्फ 28 नंबर दे दीजिए। आपको अपने फैमिली की कसम। आपको बेटे की कसम।' यह लिखने के बाद उसे उम्मीद थी कि टीचर उसकी मदद करेगा। हालांकि, अब यह तस्वीर इंटरनेट पर छा गई।
ये भी पढ़े :
# लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर ने जड़ा लड़के को थप्पड़, Video वायरल
# दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन के सामने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी