बच्ची पैदा हुई तब पता चला कि महिला थी प्रेग्नेंट, टॉयलेट करने के दौरान अचानक हुई डिलीवरी!

By: Ankur Mundra Thu, 21 July 2022 4:32:50

बच्ची पैदा हुई तब पता चला कि महिला थी प्रेग्नेंट, टॉयलेट करने के दौरान अचानक हुई डिलीवरी!

कई बार हमारे सामने ऐसे अनोखे किस्से आते हैं जिनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल होता हैं। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा सामने आया हैं एक महिला की प्रेगनेंसी से जुड़ा जिसे अपने प्रेग्नेंट होने का पता तब चला जब वह बच्ची को जन्म दे रही थी। हैरानी की बात तो यह हैं कि डिलीवरी भी टॉयलेट करने के दौरान अचानक हुई। मामला लूसी जोन्स नाम की ट्रेनी एयरहोस्टेस से जुड़ा हैं। ट्रेनी फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि उन्हें एक रात पहले मामूली पीठ और पेट में दर्द हुआ था। आपको बता दें कि अपनी डिलीवरी के बारे में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए लूसी ने कहा- 'मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट थी जब तक कि मैंने टॉयलेट में बच्ची को नहीं देखा।

लूसी जोन्स ने यह दावा किया है कि वह Contraceptive pills ले रही थीं और कुछ ही दिन पहले उसे एयरलाइनंस की जांच में फिट टू फ्लाई भी घोषित किया गया था। जी दरअसल लूसी जोन्स का कहना है वह हाल तक समझ रही थीं उनके पीरियड आ रहे हैं और कुछ ही दिन पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट भी निगेटिव आए थे। करीब 22 साल की लूसी ब्रिटेन के Bristol में रहती हैं और अब अचानक उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है। लूसी का कहना है वह प्रेग्नेंसी के दौरान करीब 10-15 बार क्लब गई थीं, शराब पी थीं, कई पार्टियां अटेंड की थीं। इसी के साथ दो निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के बावजूद लूसी जोन्स को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह जल्द ही एक बच्ची को जन्म देंगी।

उनका कहना है कि मैं बिस्तर पर थी, अचानक पेट में मरोड़ उठी। ऐसा लगा जैसे टॉयलेट जाने की जरूरत है। मैं जल्दी से टॉयलेट गई और वहीं एक बच्ची को जन्म दे दिया। इसके बाद फौरन एम्बुलेंस को कॉल किया, क्योंकि मैं घर पर अकेली थी। उस वक्त मुझे बहुत ज्यादा दर्द नहीं हुआ था। बस मेरी पीठ में दर्द और पेट में हल्का दर्द था, लेकिन कोई असहनीय दर्द नहीं था। वैसे अब लूसी की बच्ची रूबी बिल्कुल फिट है और वह 4 महीने की हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# बिहार में लगता हैं ये अनोखा मेला जहां मुंह से पकड़ते हैं लोग सांप!

# दुनिया का इकलौता मंदिर जहां महादेव के साथ उनकी पुत्री अशोकासुंदरी भी हैं विराजमान

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com