VIDEO : ऑपरेशन के दौरान पेट से स्टील का ग्लास निकलने का यह नजारा कर रहा डॉक्टर्स को भी हैरान!
By: Ankur Mundra Sat, 06 Aug 2022 2:27:27
आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे जहां ऑपरेशन के दौरान लोगों के पेट से सिक्के या बाल निकले होंगे जो कि उन्होंने कभी ना कभी खाए होते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक अनोखा किस्सा बनाते जा रहे हैं जहां ऑपरेशन के दौरान पेट से स्टील का ग्लास निकला हैं जिसने किसी आम इंसान तो क्या डॉक्टर्स को भी हैरानी में डाल दिया हैं। इस मामले से जुड़ा वीडियो जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर स्टील का बड़ा गिलास मरीज के पेट के अंदर पहुंचा कैसे? कई लोग तो इसे फर्जी करार देते हुए डॉक्टर्स का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
डॉक्टर्स ने एक मरीज के पेट से ऑपरेशन करके स्टील का बड़ा गिलास निकालने का दावा किया है.
— Kumar Abhishek (TV9 Bharatvarsh) (@active_abhi) August 6, 2022
ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है.
वीडियो 👇 pic.twitter.com/zznlmbPzZC
इस मामले को महराजगंज विकासखंड के कोटवा भटौली गांव का बताया जा रहा है। यहाँ रहने वाले समरनाथ के पेट मे तीन-चार दिनों से तेज दर्द था और उसके बाद वह कई डॉक्टरों के पास गए, हालाँकि उसे कहीं राहत नहीं मिली। उसके बाद किसी तरह वह जौनपुर के वाजिदपुर स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल पहुंचे। यहाँ के चिकित्सक लाल बहादुर सिद्धार्थ ने जब मरीज के पेट मे दर्द की असली वजह की पड़ताल करने के लिए एक्स-रे किया तो रिपोर्ट देखकर वह चौक गए। जी दरअसल डॉक्टर को एक्स-रे रिपोर्ट में मरीज के पेट मे पाइप के आकार की वस्तु दिखी। अब यह दावा है कि जब मरीज के पेट का ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट के अंदर से स्टील का एक बड़ा गिलास निकला। डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने ऑपरेशन का वीडियो भी शेयर किया है जो आप यहाँ देख सकते हैं। इस वीडियो में डॉक्टर मरीज के पेट का ऑपरेशन कर उसके अंदर से स्टील का गिलास निकालते दिख रहे है। इस दौरान चिकित्सक साथ ऑपरेशन के लिए मौजूद नर्स उसका वीडियो बनाते दिख रही है।
वहीं दूसरी तरफ मरीज के पेट के अंदर स्टील का बड़ा गिलास पहुंचा कैसे इसके बारे में कुछ खबर नहीं है। इस मामले में समरनाथ ने बताया कि उसका गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है और वह सब्जी लेने बाजार गया था। रास्ते में एक व्यक्ति ने काम करने की बात कहकर उसे बुलाया फिर अत्यधिक शराब पिलाकर उसे छोड़ दिया। वह पूरी तरह से नशे में हो गया और इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ नहीं पता है। वहीं जब वह होश में आया तो उसके पेट मे तेज दर्द होने लगा।
ये भी पढ़े :
# आखिर क्या हुआ ऐसा कि 7 साल के इस लड़के को करनी पड़ी जोमैटो डिलीवरी एजेंट की नौकरी!