एक फ्लैट की कीमत में मिल सकता हैं आपको 44 मकानों वाला ये गांव! आखिर इतना सस्ता क्यों?

By: Ankur Tue, 15 Nov 2022 09:25:46

एक फ्लैट की कीमत में मिल सकता हैं आपको 44 मकानों वाला ये गांव! आखिर इतना सस्ता क्यों?

हर किसी का सपना होता हैं कि उसका खुद का एक घर हो, जो कि आज के समय में कोई आसान बात नहीं हैं। बड़े शहरों में आपको एक फ्लैट की कीमत ही कई करोड़ों रूपये लगती हैं जो कि किसी आम आदमी के लिए खरीद पाना मुमकिन नहीं हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि जिस कीमत में आप कोई फ्लैट खरीद रहे हैं, अगर उसी कीमत में आपको पूरा गांव मिल जाए तो। आप सोच रहे होंगे कि हम ये क्या बेतुकी बातें कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि अगर आप विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक हैं, तो आपको दिल्ली-NCR के फ्लैट की कीमत में 44 मकानों वाला एक गांव मिल सकता हैं। इस गांव का नाम है Salto de Castro, जो स्पेन और पुर्तगाल की सीमा पर स्थित है। 44 मकानों वाला यह गांव आपका केवल 2 करोड़ रुपये में हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सालों से वीरान पड़े इस गांव की कीमत 2.27 लाख यूरो रखी गई है।

यह गांव स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग तीन घंटे की दूरी पर है। 1950 के दशक में गांव के पास एक जलाशय का निर्माण कराया जा रहा था। तब बिजली उत्पादन कंपनी Iberduero ने अपने श्रमिकों के रहने के लिए कई आवास बनाए थे। लेकिन प्रजेक्ट के पूरा होने के बाद सारे लोग अपने-अपने शहर लौट गए। 1990 तक पूरा गांव खाली हो गया। इसके बाद से यह जगह वीरान पड़ी है। इस गांव में कुल 44 मकान हैं। इसके अलावा एक होटल, स्कूल, चर्च, स्विमिंग पूल समेत कई सुविधाएं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 के दशक में एक परिवार ने इसे टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर डेवलप करने के इरादे से खरीदा था। लेकिन आर्थिक दिक्कतों के कारण उनकी योजना सफल नहीं हो सकी। अब यह परिवार गांव को बेचना चाहता है। नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हुए विज्ञापन पर लोगों की भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, जिससे पता चलता है कि लोग इस गांव को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

साल 2000 में Salto de Castro को खरीदने वाली कंपनी रॉयल इन्वेस्ट के मालिक रॉनी रोड्रगेज कहते हैं, ‘मैं इस गांव को टूरिस्ट स्पॉट बनाना चाहता था। यहां होटल बनाना चाहता था। लेकिन यूरोजोन संकट के बीच 2008 में आर्थिक मंदी की वजह से अपने प्रोजेक्ट को रोकने के लिए मजबूर हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं शहरी निवासी हूं। गांव के रखरखाव में दिक्कत हो रही है, इसलिए बेच रहा हूं।’ इस गांव को Idealista नाम की वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़े :

# वजन घटाने की ऐसी सनक कि तार से सिलवा डाले अपने दांत, जानें पूरा मामला

# 4300 घंटों में 60 लोगों की मेहनत से बनाया गया 1023 किलोग्राम का यह केक!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com