सब्जी समझ शख्स ने खा लिया चूहा, अचानक दिखाई दीं चमकती आंखें, उड़े होश

By: Pinki Mon, 03 Jan 2022 4:03:42

सब्जी समझ शख्स ने खा लिया चूहा, अचानक दिखाई दीं चमकती आंखें, उड़े होश

स्पेन से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सब्जी समझकर गलती से चूहे का सिर चबा लिया। जुआं जोस ने आटिचोक (चुकंदर जैसी एक सब्जी) समझकर चूहा खा लिया और जब उन्हें इस बात का पता चला, वो फ्रांस के सुपरमार्केट पर भड़क गए और उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दिया।

क्या है पूरा मामला?

ब्रिटेन की वेबसाइट इंडिपेंडेंट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोस ने एक फ्रांसीसी सुपरमार्केट से फ्रोजन सब्जियां और आलू खरीदा था। जब घर आकर उन्होंने उसे बनाया और प्लेट में परोसा तो उन्हें अपने खाने में एक काली वस्तु दिखाई दी। जोस ने उसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने समझा कि ये आटिचोक है। लेकिन ज्यों ही जोस ने अपने खाने का एक निवाला मुंह के अंदर लिया, उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ। जो चीज उन्होंने खाई, वो उन्हें कुरकुरी लगी। जोस ने जब ध्यान से अपने खाने को देखा तो उन्हें दो आंखें अपनी तरफ देखती हुई दिखाईं दीं। जोस को खाने में कुछ मूंछें भी देखीं। फिर उन्हें ये समझते देर नहीं लगी कि अभी-अभी जो उन्होंने खाया वो आटिचोक नहीं बल्कि एक चूहा था।

जोस को अपने खाने में चूहे की सिर मिला जिसके आधार पर उन्होंने फ्रांसीसी सुपरमार्केट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जोस की शिकायत पर सुपरमार्केट ने भी कदम उठाया है।

सुपरमार्केट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमने उत्पाद के निर्माता से संपर्क किया है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए इस उत्पाद की हर तरह से जांच कर रहे हैं कि वो सही है। हम इसकी जांच को तेज करेंगे और ग्राहक को इस संबंध में हर स्तर पर हर जानकारी प्रदान करेंगे।'

ये भी पढ़े :

# VIDEO : इसे कहते हैं आपदा में अवसर निकालना, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

# VIDEO : आपका भी दिल जीत लेगा इस छोटी बच्ची का क्लासिकल डांस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com