भारत की ऐसी जगह जहां बहनें अपने भाइयों को देती हैं मरने का श्राप, जानें इसका रहस्य
By: Ankur Sat, 06 Aug 2022 2:50:42
आने वाले दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला हैं जो भाई-बहिन के प्यार भरे रिश्ते के लिए जाना जाता हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधते हुए उसकी रक्षा के लिए दुआ करती हैं और अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी जगह भी है जहां बहनें अपने भाइयों को मरने का श्राप देती हैं और ऐसा करने के लिए उसका प्रायश्चित भी करती हैं। सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह सच बात हैं। यह एक परंपरा है जो सालों से चली आ रही है। यह अजीबोगरीब परंपरा छत्तीसगढ़ में मनाई जाती है।
राज्य के जशपुर जिले में एक विशेष समुदाय के लोग इसका पालन करते हैं। इस समुदाय की लड़कियां अपने भाइयों को मरने का श्राप देती हैं और ऐसा भाई दूज के दिन किया जाता है। भाई दूज के दिन बहनें सुबह उठने के बाद भाइयों को श्राप देती हैं। इसका प्रायश्चित करने के लिए बहनें अपनी जीभ पर कांटा चुभाती हैं। इसके बाद जशपुर जिले में विशेष समुदाय की लड़कियां भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। सालों से इस परंपरा का पालन किया जा रहा है।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, यमराज एक बार धरती पर एक ऐसे व्यक्ति को मारने के लिए आए जिसकी बहन ने कभी उसे कोई श्राप न दिया हो। यमराज के बहुत खोजने ऐसा शख्स मिल गया जिसकी बहन ने कभी भी उसे श्राप नहीं दिया था और वह अपने भाई से बहुत प्यार करती थी। यमराज के योजना की भनक उसकी बहन को लग जाती है कि वह उसके भाई का प्राण लेना चाहते हैं। यह जानने के बाद बहन अपने भाई को गाली देती है और श्राप देती है जिसकी वजह से यमराज उसके प्राण नहीं ले पाते हैं। इससे इस व्यक्ति का जीवन बच जाता है। तब से ही यह परंपरा चली आ रही है।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : ऑपरेशन के दौरान पेट से स्टील का ग्लास निकलने का यह नजारा कर रहा डॉक्टर्स को भी हैरान!
# आखिर क्या हुआ ऐसा कि 7 साल के इस लड़के को करनी पड़ी जोमैटो डिलीवरी एजेंट की नौकरी!