स्कूल के बाहर ओइजा बोर्ड गेम खेलने वाले 11 बच्चों की मौत बनी रहस्य!
By: Ankur Mundra Sat, 12 Nov 2022 10:41:14
आप सभी ने ओइजा बोर्ड गेम के बारे में जरूर सुना होगा और बचपन में खेला भी होगा। ओइजा एक बोर्ड होता है जिस पर अक्षर, संख्याएं और चिन्ह बने होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इसका इस्तेमाल मृतकों से बात करने के लिए किया जाता है। कई बार ऐसे हादसे सामने आए हैं जो ओइजा बोर्ड गेम खेलने के दौरान भी हुए हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला कोलंबिया से सामने आया हैं जहां एक स्कूल के बाहर 11 बच्चों के शव मिले हैं। कहा जा रहा हैं कि ये बच्चे स्कूल के बाहर ओइजा बोर्ड गेम खेल रहे थे। इस मामले में अगर डॉक्टरों की माने तो फूड पॉइजनिंग के कारण उन्हें उल्टी और मांसपेशियों में दर्द का सामना करना पड़ा है। अब इन बच्चों की मौत एक रहस्य बनती जा रही हैं।
सामने आने वाली एक खबर के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि बच्चे ओइजा बोर्ड गेम खेल रहे थे। इस मामले में हाटो के मेयर जोस पाब्लो टोलोजा रोंडन ने कहा, ‘बच्चों की मौत हो चुकी है, जब उनके शव मिले तो उनका दम घुट चुका था और उनके मुंह से झाग निकल रहा था।’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ओइजा बोर्ड को लेकर जांच जारी है। दूसरी तरफ अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने एक ही कंटेनर से पानी पी लिया था जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें कुछ खाने के लिए दिया गया था। इसके अलावा बातचीत में यह भी पता चला है कि उन्होंने एक ही गिलास से पानी पिया था।
इन सभी को सोकोरो जिले के मैनुएला बेल्ट्रान अस्पताल ले जाया गया था। उसके बाद बच्चों का एक दिन इलाज चला लेकिन उनकी बीमारी के रहस्यमयी कारण ने कर्मचारियों को हैरान कर दिया। डेल सोकोरो अस्पताल के डॉक्टर जुआन पाब्लो वर्गास नोगुएरा ने कहा कि हम एल हाटो गए और हमें 13 से 17 साल के बीच 11 मरीज मिले जिन्हें उल्टी, पेट दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत थी। सामने आने वाली मेडिकल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फूड पॉइजनिंग के कारण हुआ। हालाँकि मामले में जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि होना अभी बाकी है। दूसरी तरफ ओइजा बोर्ड को लेकर तमाम तरह की कहानियां प्रचलित हैं। ऐसा कहा जाता है कि बोर्ड से कभी यह नहीं पूछना चाहिए कि आपकी मौत कब होगी और यह गेम कभी अकेले नहीं खेलना चाहिए।