कमजोर दिल और जिगर वाले नहीं कर सकते इस डरावनी नौकरी के लिए अप्लाई!

By: Ankur Mundra Mon, 10 Oct 2022 10:57:02

कमजोर दिल और जिगर वाले नहीं कर सकते इस डरावनी नौकरी के लिए अप्लाई!

दुनियाभर में कई तरह की नौकरियां देखने को मिलती हैं जिसमें से कुछ आम पैटर्न से अलग कुछ हटकर होती हैं। इनमें से कुछ में दिनभर काम करना होता हैं तो कुछ में कुछ घंटे ही। वही कई नौकरियां ऐसी होती हैं जहां ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं लेकिन इन्हें करने के लिए जिगर की जरूरत होती हैं। ऐसी ही एक नौकरी इस समय सामने आई हैं जिसमें कमजोर दिल और जिगर वाले अप्लाई नहीं कर सकते हैं। यह नौकरी आपकी शारीरिक क्षमता नहीं बल्कि मानसिक क्षमता को परखेगी। The Dungeon नाम के वेन्यू की ओर से अपने हर लोकेशन पर यह नौकरी निकाली गई हैं। सैलानियों के बीच मशहूर इस वेन्यू ने खुद इस वेकैंसी को दुनिया की सबसे डरावनी नौकरी के तौर पर एडवरटाइज़ किया है।

दरअसल The Dungeon की ओर से हैलोवीन को देखते हुए अपने लंदन, ब्लैकपूल, एडिनबर्ग और यॉर्क की साइट्स पर ऐसे लोगों की तलाश है, जो डर का लेवल चेक कर सकें। इस नौकरी को नाम ही स्केयर टेस्टर का दिया गया है, जो The Dungeon में होने वाले शोज़ को देखेंगे और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। ज़ाहिर तौर पर यहां होने वाले शो खासे डरावने होंगे। एप्लाई करने वाले शख्स को किसी एक साइट पर नहीं बल्कि 4 जगहों पर जाकर डरावने शो देखने होंगे, जिसके लिए उसका दिल काफी मजबूत होना चाहिए।

एप्लाई करने वाले कैंडिडेट को पहले लंदन की सबसे डरावनी बिल्डिंग 50 Berkley Square पर हॉरर शो दिखाया जाएगा। कामयाब कैंडिडेट को फिर यॉर्क में आत्माओं और भूतों का शो देखना होगा, आखिर मं उसे ब्लैकपूल में Grim Reaper में जाकर भी डरावने शो को देखना होगा। मिरर से बात करते हुए The Dungeon के जनरल मैनेजर ने कहा कि इस साल वे सबसे लकी या फिर अनलकी फैन को सबसे डरावने Dungeon Halloween शोज़ दिखाएंगे। इसके लिए सिर्फ वही लोग एप्लाई करें, जिनका दिल और जिगर मजबूत हो।

ये भी पढ़े :

# मलद्वार में फंसी यह चीज बनी पेट दर्द का कारण, हालत देख उड़े डॉक्टर्स के भी होश

# यहां 15 दिन तक खिलाया जाता हैं भूत-प्रेतों को खाना, खुलता हैं नरक का दरवाजा!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com