VIDEO : आखिर क्या हुआ ऐसा कि लोगों ने मिलकर लगाया ट्रेन को धक्का!
By: Ankur Mon, 07 Mar 2022 3:17:43
आपने कई बार रास्ते में किसी बस या गाडी को धक्का मारकर स्टार्ट करते हुए देखा होगा, या फिर कभी गाड़ी पंचर हो जाए तो धक्का मारा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रेन को लोगों को धक्का मारते हुए देखा हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए इससे जुड़ा वीडियो लेकर आए हैं जिसमें लोग ट्रेन को धक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे का कारण बेहद ही हैरान करने वाला हैं। इस समय सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देख हैरत में हैं।
एकता की ताकत: सहारनपुर-मेरठ पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी बोगियों को अलग किया गया। यात्रियों ने पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए इसे धक्का देकर दूर किया। #MeerutTrainFire#PowerOfUnity @Uppolice @RailMinIndia @mathurapolice pic.twitter.com/UDIJr2PI7n
— AIMA MEDIA 🇮🇳 (@AimaMediaLive29) March 5, 2022
यह मामला हैं उत्तरप्रदेश के मेरठ के दौराला का जहां शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। गनीमत यह रही कि वक्त रहते लोग ट्रेन से उतर गए। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ आग लगे कोचों से ट्रेन के अन्य डिब्बे को धक्का मार कर आगे कर ठिकाने पर पहुंचाया और इस तरह से ट्रेन के अन्य डिब्बे आग की चपेट में आने से बचे।
भारी-भरकम ट्रेन को खींचना या धक्का देकर चलाना अकल्पनीय सा लगता है, हालाँकि जब एक साथ मिलकर एक ही दिशा में सैकड़ों लोगों ने ताकत लगाई तो पूरी ट्रेन को लोगों ने ऐसे खींच लिया जैसे किसी कार या ऑटो को धक्का लगा रहे हों।
ये भी पढ़े :
# 7 पीढ़ियों के बाद हुई बेटी तो उसके नाम खरीद डाली चांद पर एक एकड़ जमीन
# 67 के हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन PIC, ऋतिक रोशन ने की जमकर तारीफ
# VIDEO : लगातार रूस की तरफ से हो रही बमबारी के बीच दो यूक्रेनी सैनिकों ने रचाई शादी!