
सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज़ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इसमें कोई बुराई नहीं, लेकिन कुछ लोग इसके चक्कर में अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें लोग खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट के दौरान घटी एक चौंकाने वाली घटना दिखाई दे रही है।
वायरल वीडियो एक तेज रफ्तार ट्रेन से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें एक युवक बाहर लटका हुआ नजर आता है। कुछ लोग उसे पकड़कर गिरने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना कासगंज से कानपुर के बीच की है, जहां एक युवक चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए गिरने ही वाला था, लेकिन यात्रियों की मदद से उसकी जान बच गई। वीडियो में आगे दिखता है कि ट्रेन की रफ्तार धीमी होते ही लोग उसे छोड़ते हैं, जिससे वह सुरक्षित नीचे उतर जाता है और फिर से ट्रेन में चढ़ जाता है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए इससे जुड़ी जानकारी भी दी गई है जो हमने आपको अभी ऊपर बताया था। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 61 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान का शुक्र है कि बच गया, यमराज को बुलावा तो भेज ही दिया था इसने। दूसरे यूजर ने लिखा- इसको पकड़ कर रेल देना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- बच गया नहीं तो गया था। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये रील उसे पूरी जिंदगी याद रहेगी।














