अनोखा रेस्टोरेंट जहां वेटर जितनी बार आया उतना लंबा बनता जाता हैं आपका बिल!
By: Ankur Mundra Thu, 21 July 2022 4:41:42
लोग अक्सर वीकेंड पर बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और वहां वेटर आपकी सेवा में हाजिर रहता हैं। आप को जिस भी चीज की जरूरत होती हैं वो आप वेटर को कहते हैं और वह उपलब्ध करवाता हैं। अंत में जब बिल आता हैं तो उसमें उन्हीं चीजों के पैसे जुड़े होते हैं जो आपने खाया हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां खाने के अलावा भी आपके बिल में एक्स्ट्रा चार्ज जोड़ा जाता हैं और वो होता हैं वेटर का। जी हां, जितनी बार वेटर आपकी टेबल पर आता हैं उतना ही आपका बिमल लंबा होता चला जाता हैं। यहां टेबल पर वेटर को बुलाना आपके खर्चे को और बढ़ाने जैसा है। हम बात कर रहे हैं स्पेन के नॉर्थवेस्ट में The Imperial Bar नाम का रेस्टोरेंट एंड बार की।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक कस्टमर हर्मोसो को यहां का ये नियम पता नहीं था और कुछ ड्रिंक्स रेस्टोरेंट के टेरेस पर एंजॉय करने के बाद जब उनका बिल सामने आया तो वे एक्स्ट्रा चार्ज देखकर हैरान रह गए। उनके बिल में बाकायदा वेटर की हर ट्रिप के लिए 20 सेंट्रा का चार्ज जोड़ा गया था। उन्होंने जितनी बार भी वेटर को टेबल पर बुलाया था, चाहे वो कोई बर्तन देने-लेने के लिए या फिर कुछ और पूछने के लिए, उतनी बार एक्ट्रा चार्ज जोड़ा है। हर्मोसो ने पिछले साल नवंबर ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने अनुभव बताए।
वैसे हमारे देश में तो ऐसा कुछ भी नहीं है कि टेरेस पर खाने का एक्स्ट्रा चार्ज लगता हो, लेकिन स्पेन में शायद ऐसा कॉमन है क्योंकि रेस्टोरेंट ने अपनी सफाई में ऐसा ही कहा है। लोगों ने भी इस लॉजिक को मान लिया, लेकिन उन्हें एक टोस्ट काटने के लिए चाकू मांगने पर लगने वाला एक्स्ट्रा चार्ज समझ नहीं आ रहा है। कई यूज़र्स ने मज़ाक में ये भी कहा कि रेस्टोरेंट जाते वक्त बच्चों की तरह हमें भी एक्स्ट्रा स्ट्रॉ, नाइफ और फोर्क लेकर जाने चाहिए।
ये भी पढ़े :
# बच्ची पैदा हुई तब पता चला कि महिला थी प्रेग्नेंट, टॉयलेट करने के दौरान अचानक हुई डिलीवरी!
# बिहार में लगता हैं ये अनोखा मेला जहां मुंह से पकड़ते हैं लोग सांप!
# दुनिया का इकलौता मंदिर जहां महादेव के साथ उनकी पुत्री अशोकासुंदरी भी हैं विराजमान