अनोखा रेस्टोरेंट जहां सस्ता खाना आर्डर करने पर बंद कर दिया जाता हैं AC, जानें क्या हैं माजरा
By: Ankur Mundra Wed, 06 July 2022 07:49:41
जब भी कभी आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो वहां आपकी सुविधा के हर इंतजाम किए जाते हैं और कोशिश की जाती हैं कि आपको अच्छी सर्विस उपलब्ध कराई जाए क्योंकि उनके लिए कस्टमर भगवान समान होता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए सिर्फ महंगा खाना आर्डर करने वाले कस्टमर ही भगवान हैं और सस्ता खाना आर्डर करने वालों को पर्याप्त सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है। हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं वह पंजाब का बताया जा रहा हैं जहां आपको एसी में बैठकर अपने भोजन का आनंद लेना है तो मंहगे खानों का ऑर्डर करना पड़ेगा और कम पैसों वाले खानों का ऑर्डर करते हैं तो एसी नहीं चलेगी।
गर्मी के मौसम में खाना खाते समय एयर कंडिशन हो तो थोड़ी राहत मिलती है। ऐसे में अगर उस जगह पर एसी चलाने की शर्त रख दी जाए तो दिमाग का दही होना लाजमी है। जी दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपको न सिर्फ हंसी आएगी बल्कि सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे। इस वायरल होने वाली तस्वीर में पंजाबी भाषा में एक लाइन लिखी हुई है और उसके ऊपर एसी लगा हुआ है।
यहाँ दुकान में एसी को चलाने के लिए दुकानदार ने एक शर्त रखी है। उसके लिए आपको पोस्टर में लिखी चीजों को अच्छे से समझना होगा ताकि आप उन चीजों का ऑर्डर न करें जिसका जिक्र पहले ही किया जा चुका है। आप देख सकते हैं दुकानदार ने पोस्टर पर पंजाबी भाषा में लिखा, 'आमलेट, अंडा भुर्जी, अंडा करी और 250 ग्राम चिकेन पर एयरकंडिशन नहीं चलेगा।' इस समय पूरे सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस पोस्टर को देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि शायद यह रेस्टोरेंट पंजाब में किसी जगह का है। हालांकि, यह नहीं पता चल पाया कि आखिर यह तस्वीर किसने ली और कहां क्लिक की।