अंधी होने के बावजूद कैसे एक ही लाइन में चल पाती हैं चीटियां, जानें इसकी वजह

By: Ankur Mundra Tue, 08 Mar 2022 08:52:57

अंधी होने के बावजूद कैसे एक ही लाइन में चल पाती हैं चीटियां, जानें इसकी वजह

धरती पर जीवों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं और सभी की अपनी अनूठी विशेषता हैं। ऐसी ही एक जीव हैं चीटियां जो कई बार घरों में भी देखने को मिल जाती हैं। आपने गौर किया होगा कि जब भी कभी चीटियां चलती हैं तो एक कतार में चलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीटियां अंधी होती हैं। अब मन में सवाल उठता हैं कि आखिर अंधी होने के बावजूद भी कैसे चीटियां एक ही पंक्ति में चल पाती हैं? तो आइये जानते हैं इसकी वजह के बारे में...

चीटियां हमेशा एक परिवार बनाकर रहती हैं। रानी चींटी, नर चींटी और मादा चीटियां हमेशा एक साथ और अपना परिवार बनाकर रहती हैं। नर चीटियों में पंख होता है जबकि मादा चीटी में पंख नहीं पाए जाते हैं। चीटियों को सामाजिक कहा जा सकता है, क्योंकि यह हमेशा झुंड में ही चलती हैं। जब चीटियां खाने की खोज में बाहर आती हैं, तो उनमें सबसे आगे रानी चलती है। रानी चींटी रास्ते में एक रसायन छोड़ती है जिसका नाम फेरोमोन्स है। इसी की गंध को सूंघकर बाकी चींटियां भी पीछे-पीछे लाइन में चलती रहती हैं। इसकी वजह से एक लाइन बन जाती हैं। चींटियों में एक लाइन में चलने की यही वजह है।

दुनिया में हर जगह चींटी पाई जाती हैं, लेकिन सिर्फ यह अंटार्कटिका में नहीं पाई जाती हैं। ब्राजील के अमेजन के जंगलों में सबसे खतरनाक चींटियां पाई जाती हैं। बताया जाता है कि वह बहुत तेज डंक मारती हैं। उनके डंक की चोट के बाद ऐसा महसूस होता है कि बंदूक की गोली शरीर में लग गई हो। चींटियों में एक खास प्रजाति की चींटी पाई जाती है जिसका नाम 'पोगोनॉमीमेक्स ऑही' है जो 30 सालों तक जीवित रहती है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com