सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला बाइक स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दुविधा में पड़ गए हैं कि यह हकीकत है या किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन। वीडियो में एक बाइकर को असल जिंदगी के 'घोस्ट राइडर' के रूप में दिखाया गया है—ठीक वैसे ही जैसे आपने मार्वल यूनिवर्स की फिल्म Ghost Rider में देखा होगा।
बाइक सवार बना 'घोस्ट राइडर'
वीडियो में दिख रहा बाइकर 'घोस्ट राइडर' के गेटअप में सड़क पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ा रहा है। खास बात यह है कि उसकी बाइक भी फिल्म के कैरेक्टर की बाइक से मिलती-जुलती है। बाइकर के शरीर पर जंजीरें बंधी हुई हैं, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह सिर से पीठ तक आग की लपटों से घिरा हुआ नजर आ रहा है।
A ghost rider 🔥 pic.twitter.com/lOrz7kOIe8
— DamnThatsInteresting (@DamnThatsInter) February 25, 2025
नेटिज़न्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
यह रोमांचक लेकिन चौंकाने वाला वीडियो सोशल साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर @DamnThatsInter नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ यूजर्स इस स्टंट को देखकर एक्साइटेड हैं, जबकि कई लोगों ने इसे बेहद खतरनाक और जानलेवा करार दिया है। स्पष्ट है कि सड़क पर अगर कोई बाइकर 'घोस्ट राइडर' के रूप में जलती हुई बाइक पर दौड़ता दिखे, तो किसी का भी दिल दहल सकता है। हालांकि, यह स्टंट कितना सुरक्षित है, इस पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।