सांप ने काटा तो बच्ची ने लिया बदला, दांतों से चबा कर डाले दो टुकड़े
By: Ankur Mundra Mon, 15 Aug 2022 4:10:57
सांप जानवरों की भयानक प्रजाति हैं जिसे देखकर ही लोगों की आवाज निकलना बंद हो जाती हैं और अगर कई सांप ऐसे हैं जो कांट ले तो जान जाने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक बच्ची को सांप ने काट लिया तो उसे गुस्सा आ गया और उसने दांतों से चबाकर सांप के दो टुकड़े कर डाले। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच हैं। यह मामला तुर्की के एक गांव का बताया जा रहा है। यहाँ दो साल की बच्ची को उसके पड़ोसियों ने सबसे पहले देखा था। बताया जा रहा है इस घटना में सांप की मौत हो गई और सांप के लगभग दो टुकड़े हो गए थे।
बताया जा रहा है पड़ोसी उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे थे, हालाँकि जब उन्होंने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्ची के मुंह में करीब आधे मीटर लंबा एक सांप दबा हुआ था और इसी के साथ ही बच्ची के चेहरे और होंठ पर सांप के काटे का निशान भी था। यह सब देखकर पड़ोसियों ने फौरन बच्ची को सांप से अलग किया और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया। बताया जा रहा है बच्ची अस्पताल में है और खतरे से बाहर है। खबर है कि यह मामला 10 अगस्त का है, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है।
ऐसा बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान ये सांप बच्ची के नजदीक पहुंचा था और इसी बीच खिलौना समझ बच्ची सांप से खेलने लगी। हालाँकि इसी दौरान सांप ने बच्ची के होंठ पर काट लिया तो जवाब में बच्ची ने भी सांप को अपने काट लिया।