भारत की इस जगह किराया दो और पुलिसवाले करेंगे आपके लिए काम! जानें पूरा मामला
By: Ankur Mundra Sat, 13 Aug 2022 2:34:11
पुलिस का नाम सुनते ही चोरो में तो खौफ होता ही हैं लेकिन आम इंसान को भी डर सताने लगता हैं। कई बार पुलिस का कड़क व्यवहार आपको सकपका देता हैं। पुलिस सरकार के अधीन रहकर काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा राज्य हैं जहां किराया देकर आप पुलिस की सेवा ले सकते हैं। यहां तक कि आप अपने लिए पूरा थाना भी किराए पर ले सकते हैं। जी हाँ, यह अजीबोगरीब नियम केरल में है। केरल मे पुराने नियम के तहत पुलिसवालों को किराए पर रखा जाता है। यहाँ पुलिसवालों को किराए पर लेने के लिए आपको केवल इसकी कीमत चुकानी होगी। आपको बता दें कि केरल में पुलिस को किराए पर लेने के लिए अलग-अलग रेट चार्ट है। रेट की काम के हिसाब से कैटेगरी बनाई गई हैं। यहाँ फिल्म की शूटिंग, शादी समारोह, निजी सुरक्षा के लिए रैंक के हिसाब से रेट तय किया जाता है।
केरल में 700 रुपये में आप दिनभर के लिए कांस्टेबल रख सकते हैं। वहीँ एक दारोगा के लिए आपको 2560 रुपये देने होंगे। इसी के साथ, पूरे थाने को किराए पर लेने के लिए आपको 33100 रुपये चुकाने होंगे। वैसे यह मामला तब चर्चा में आया जब कुन्नूर के एक अंसार ने अपनी बेटी की शादी में वीआईपी सुरक्षा के नाम पर 4 कॉन्स्टेबल किराए पर रख लिए। सबसे मजे की बात ये है कि इस शादी में कोई VVIP पहुंचा ही नहीं। जी हाँ और इसके बाद केरल के कई पुलिस अधिकारियों ने इस नियम का विरोध किया।
केवल यही नहीं बल्कि केरल पुलिस एसोसिएशन ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में अपना विरोध जताया। इस मामले में पुलिस एसोसिएशन का कहना है कि केरल पुलिस अधिनियम की धारा 62 (2) के मुताबिक, कोई भी निजी तौर पर उपयोग के लिए पुलिस को बाध्य नहीं कर सकता।