शादी के तोहफे में दोस्तों ने दिया पेट्रोल-डीजल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Apr 2022 2:44:13

शादी के तोहफे में दोस्तों ने दिया पेट्रोल-डीजल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है आलम ये है कि अब लोग पेट्रोल-डीजल अपने दोस्तों की शादी पर शगुन के रूप में दे रहे हैं। ताजा मामला तमिलनाडु के चेय्युर का है। यहां ग्रेस कुमार और कीर्तना के दोस्तों ने उनको शादी के तोहफे के रूप में 1 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर डीजल दिया। दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही पेट्रोल और डीजल लेते हुए दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

आपको बता दे, देश में 22 मार्च के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 17 दिनों में देशभर में पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। सरकार ने 80-80 पैसे करके लगभग रोजाना इनकी कीमतों में बढ़ोतरी का रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil ) की कीमत के आधार पर पेट्रेल-डीजल की कीमत अपडेट की जाती है। रूस और यूक्रेन में जारी जंग से कच्चे तेल की सप्लाई पर भी असर पड़ा है, जिसका असर भी दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ा है। ऑयल मार्केंटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का असर तमिलनाडु में भी पड़ा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है। कीमतों में आई इस तेजी ने आम आदमी की जेब का हाल बेहाल किया हुआ है। दिल्ली में अभी पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

ये भी पढ़े :

# स्कर्ट के डीप कट से परेशान हुई राखी सावंत, जॉनी लीवर के सामने जैसे-तैसे बचाई लाज, देखें वीडियो

# सूरज पर बनी 20,000 KM गहरी, 2 लाख KM लंबी 'आग की घाटी', धरती की फेंक रही गर्म सौर लपटें

# लखपति बना देंगा 5 रुपये का ये पुराना नोट, चेक करे आपके पास है क्या!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com