250 किलो की हो गई 3 साल की लीलिका, बढ़ते वजन को लेकर दुनिया भर हो रही चर्चा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Dec 2021 09:34:52
दुनिया भर में इन दिनों लीलिका नाम की एक विशालकाय मादा पालतू सुअर चर्चा का विषय बनी हुआ है। लीलिका का वजन 550 पाउंड यानी 250 किलोग्राम है। 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की 59 वर्षीय रोसएंजेला डोस सांतोस लारा जो पेशे से टीचर है कुछ साल पहले बाजार गईं और एक छोटा सा पिगी (सुअर) खरीद लाईं, लेकिन वह धीरे-धीरे बढ़ता गया और अब इतना बढ़ चुका है।
रोसएंजेला का कहना है कि उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका वजन इतना बढ़ जाएगा। लेकिन हो गया। उनका कहना है कि दुकानदार ने उनके साथ धोखा किया। उसने कहा था कि यह एक छोटा पिगलेट है। हालांकि, अब लीलिका उन्हें बहुत प्यारी लगती है। उसके भारी-भरकम वजन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता!
3 साल की उम्र है लीलिका की
उनका कहना है कि लीलिका एक मादा सुअर है, जो 3 साल की उम्र में 250 किलो की गई है। वह ब्राजील के पुरवबे में रोसएंजेला के साथ उनके अन्य पालतू जानवरों के साथ घर में ही रहती है। जी हां, लीलिका का अपना बेडरूम है, जिसमें वह अपने गद्दे पर सोती है। उसके रूम में पंखा भी है जो उसे गर्मी से बचाता है।
रोजाना खा जाती है 5-6 किलो फल और सब्जियां
लीलिका रोजाना 5 से 6 किलो फल और सब्जियां खा जाती है। वैसे रोज इतना खाना उपलब्ध करवाना रोसएंजेला के लिए आसान नहीं। इसके बावजूद भी वह उसे बोझ नहीं मानती। यहां तक उन्होंने उन तमाम लोगों का ऑफर ठुकराया है, जो लीलिको को खरीदने आए थे। इसमें 2.5 लाख रुपये का ऑफर भी शामिल है।
This is Lilica, a pet pig in Brazil, that weighs 550 pounds 🐖 https://t.co/Ks7xpDqzme pic.twitter.com/rvg7qPXHg9
— Reuters (@Reuters) December 10, 2021
रोसएंजेला ने बताया कि कई बार लोग मुझे कोसते हैं, पागल कहते भी हैं। लेकिन मुझे लीलिका के साथ बहुत अच्छा लगता है। अब उन्हें कौन समझाए कि यह पागलपन नहीं यह मेरा जानवरों के प्रति प्रेम है।