जिसे कुत्ता समझ पाल रहे थे घर वाले, उसकी सच्चाई जान उड़े सभी के होश

By: Ankur Sun, 14 Nov 2021 8:27:35

जिसे कुत्ता समझ पाल रहे थे घर वाले, उसकी सच्चाई जान उड़े सभी के होश

पालतू जानवर रखना कई लोगों को पसंद हैं जिसमे सबसे ज्यादा कुत्ते को पसंद किया जाता हैं। घर वाले अपने पालतू कुत्ते की देखभाल करते हुए उसी पसंद-नापसंद के बारे में जानते हैं। अब जरा सोचिए कि आप जिसे कुत्ता समझकर पाल रहे हो और वह कुत्ता ही ना हो तो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पेरू के कोमास शहर में जहां जिसे कुत्ता समझ पाल रहे थे वह असल में लोमड़ी निकली। इसका खुलासा तब हुआ जब शहर में रहने वाली मारिबेल सोटेलो ने हाल ही में जंगल विभाग के लोगों को तब कॉल किया जब उनके पेट डॉग ने पड़ोस के पोल्ट्री फार्म से चिकेन पकड़ना मारना शुरू कर दिया। पड़ोस के लोग भी शिकायत करने लगे तो जंगल विभाग के लोग कुत्ते को पकड़ने पहुंचे तो वो उसे देखते ही शॉक्ड रह गए। वो इसलिए क्योंकि वो पालतू जानवर कुत्ता नहीं था!

महिला ने बताया कि उन्होंने खुद इस बात को गौर किया था कि उनका कथित कुत्ता रन-रन दूसरे जानवरों को दौड़ा रहा था और उन्हें पकड़ रहा था। महिला ने कहा- “मेरे बेटे को पेट पालने का बहुत शौक था इसलिए उसने कुत्ता पालने का मन बनाया। ये जानवर मेरे बेटे को 900 रुपये से ज्यादा का मिला था। कुछ दिनों बाद ही कुत्ता अजीबोगरीब हरकतें करने लगा तो हमें डाउट हुआ।”

महिला ने बताया कि जब उनका बेटा कुत्ते को घर लाया तो उसे चोट लगी थी। उन्होंने उसकी खूब देखभाल की। कुछ ही दिनों में वो ठीक हो गया और उसे दूसरे कुत्तों के साथ खेलने के लिए छोड़ दिया गया। शुरुआत में तो वो कुत्तों के साथ खेलता था मगर लोमड़ी होने के चलते वो अपना असली रंग कुछ दिनों में दिखाने लगा। वो पड़ोसियों के चिकेन, बत्तखें आदि पकड़ने लगा और कई को तो उसने मार भी डाला। जब पड़ोसियों ने मारिबेल से शिकायत की और बदले में पैसे मांगे तो उसने वन विभाग के लोगों को कॉल की। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि ‘रन-रन’ असल में कुत्ता नहीं लोमड़ी है।

ये भी पढ़े :

# कार के गैराज जितने छोटे इस घर की कीमत कर देगी आपको भी सोचने पर मजबूर

# पद्मश्री नहीं मिलने और बहन के राजनीति में आने पर ऐसा बोले सोनू सूद, कृष्णा ने फिर कसा गोविंदा पर तंज!

# बालों के लिए वरदान है कलौंजी का तेल, जानें कैसे करे तैयार और क्या-क्या होंगे फायदे

# अनुष्का ने ऐसे किया ‘जब तक है जान’ को याद, एयरपोर्ट पर बेटी के साथ हुईं स्पॉट, शिल्पा ने दी सफाई

# इस दिन होगी रणबीर-आलिया की सगाई! रानी ने आमिर-शाहरुख के लिए कहा..., दिशा की फोटो पर आयशा...

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com