सेल्फी की सनक में बड़ी बेवकूफी करते दिखे लोग, VIDEO कर देगा आपको भी हैरान

By: Ankur Wed, 14 Sept 2022 08:57:02

सेल्फी की सनक में बड़ी बेवकूफी करते दिखे लोग, VIDEO कर देगा आपको भी हैरान

सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई अपने आसपास हुई अनोखी घटना को कैमरे में कैद करके इंटरनेट पर वायरल करना चाहता हैं। इसके चक्कर में आपने कई लोगों को संवेदनशीलता खोते हुए भी देखा होगा। कई बार तो ऐसे में सेल्फी लेते हुए हादसे के दौरान लोगों ने जान भी गंवाई हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया हैं जहां सेल्फी की सनक में लोग बड़ी बेवकूफी करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें देखने को मिल रहा हैं कि लोग सेल्फी की सनक के चलते लावा उगलते ज्वालामुखी के पास जा रहे हैं। सेल्फी की सनक दिखाते इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralhog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का वक्त है और कुछ लोग ज्वालामुखी के बेहद करीब जाकर सेल्फी ले रहे हैं। वीडियो में धधकते लावा को आसमान की ऊंचाइयों में पटाखों की तरह फटकर फैलते हुए देखा जा सकता है। यकीन मानिए, ये वीडियो दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाला है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ ज्यादा ही करीब नहीं पहुंच गए।’ वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

बता दें कि ज्वालामुखी के खौलते लावे का ट्रेम्प्रेचर लगभग 1000 डिग्री सेल्सियस होता है। अब जरा कल्पना कीजिए कि धधकता लावा अगर किसी के ऊपर गिर जाए, तो उसका क्या हाल होगा। वहीं, इसके किनारों का तापमान 500 डिग्री के आसपास होता है। अब ऐसे में अगर कोई यहां सेल्फी खींचने के लिए पहु्ंच जाए, तो आप क्या कहेंगे?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com