
जहाँ भारत में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी यह पर्व समान उत्साह के साथ मनाया गया। पाकिस्तान के कराची में बसे कोंकणी मराठी समुदाय के हिंदुओं ने बप्पा के आगमन को भव्य रूप से मनाया। पूरे शहर में “गणपति बप्पा मोरया” और “जयदेव-जयदेव” के जयकारों की गूँज सुनाई दी। इस उत्सव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन्हें देखकर भारतीय यूजर्स ने भी खुशी जाहिर की और पाकिस्तानी हिंदुओं को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।
वायरल वीडियोज में कराची के रत्नेश्वर महादेव मंदिर, गणेश मठ और स्वामीनारायण मंदिर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखाई गई। वीडियो में पारंपरिक झांकियों और भव्य सजावट का दृश्य भी देखने को मिला, जो उत्सव की भव्यता को उजागर करता है।
एक वीडियो में कराची के स्वामीनारायण मंदिर में हिंदू युवाओं के एक समूह को बॉलीवुड फिल्म ‘अग्निपथ’ के गाने ‘देवा श्री गणेशा’ पर पूरी जोश और ऊर्जा के साथ नृत्य करते हुए देखा गया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा और भारतीय यूजर्स के साथ-साथ पाकिस्तानी नेटिजन्स का भी दिल जीत लिया।
ये मनमोहक वीडियो पाकिस्तान के इंस्टाग्राम यूजर्स @vikash_vada और @aariyadhanwani द्वारा साझा किए गए हैं। नेटिजन्स ने दिल खोलकर उत्साह और प्यार दिखाया। एक यूजर ने कमेंट किया, “अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे।” तो किसी ने लिखा, “ऐसे ही भाईचारे और एकता बनाए रखें। श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ।” एक पाकिस्तानी यूजर ने भी गर्व जताया, “मुझे पाकिस्तानी हिंदू होने पर गर्व है। मैं पाकिस्तान के शाहदरा इलाके से हूँ।”
इस तरह, कराची में हिंदू समुदाय ने अपने धर्म और संस्कृति को बनाए रखते हुए गणेशोत्सव को बड़े धूमधाम और प्रेम के साथ मनाया, जो सांस्कृतिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया।














