किरायेदारों के लिए मकान मालिक की इन अजीब शर्तों को जान ठनक जाएगा आपका भी माथा!

By: Ankur Tue, 19 Oct 2021 3:00:08

किरायेदारों के लिए मकान मालिक की इन अजीब शर्तों को जान ठनक जाएगा आपका भी माथा!

किराये का घर ढूंढना कोई आसान काम नहीं होता हैं। क्योंकि आप यहां अपनी मर्जी के मुताबिक रहना पसंद करते हैं जबकि मकान मालिक अपनी शर्तों पर घर देना पसंद करते हैं। अक्सर दोनों के बीच इस मतभेद की वजह से ही मनभेद देखने को मिलते हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक मकान मालिक की अजीब शर्ते वायरल हो रही हैं जिसे जान किसी का भी माथा ठनक जाएगा। मामला इंग्लैंड के नॉर्थ मैनचेस्टर का हैं जिसमें बाकायदा मकानमालिक ने एक ऑनलाइन विज्ञापन तैयार किया है। इस विज्ञापन में बताया गया है कि मकानमालिक अपने घर के तीन कमरों में से एक कमरा किराये पर देना चाहता है।

घर के लिए आने वाले किरायेदारों के लिए विज्ञापन के मुताबिक कुछ अजीबोगरीब शर्तें बताई गई हैं। सबसे पहले तो ये विज्ञापन एक कमरे और किचन का है। इसका किराया £945 यानि भारतीय मुद्रा में 97 हज़ार रखा गया है। घर में रहने वाले का वीगन होना ज़रूरी है क्योंकि मकानमालिक खुद भी वीगन है और वो किचन में मीट पकाने की इजाजत नहीं दे सकता। किरायेदार के टीवी देखने और म्यूज़िक सुनने का भी वक्त तय होगा। रात 9:30 के बाद कोई म्यूज़िक नहीं प्ले कर सकता। इतना ही नहीं किसी भी हालत में रात 8 बजे के बाद किरायेदार को नहाने की इजाजत नहीं है।

अगर घर में कोई मेहमान आता है, तो उन्हें घर के अंदर ही रहना होगा, बाथरूम का इस्तेमाल वो नहीं कर सकता। अगर किरायेदार को वाईफाई का एक्सेस चाहिए, तो किरायेदार को 7500 रुपये अलग से देने होंगे। उसे अपना घर और किचन साफ-सुथरा रखना होगा। मकानमालिक हर हफ्ते इसे चेक करने भी आएंगे। घर में कोई पेट नहीं पाला जा सकता, ज्यादा मेहमान भी लाने की इजाजत नहीं होगी। विज्ञापन के आखिर में ये भी लिखा गया है कि – ‘इस बात का ध्यान रखें कि ये मेरा घर है, आपका नहीं। आपको सारे नियम-कायदे मानने होंगे।’

ये भी पढ़े :

# अनोखा रूम जो सिर्फ बनाया गया हैं रोने के लिए, डिप्रेशन से आत्महत्या पर रोक की कोशिश

# हवा में दो कारों के बीच आया स्टंटमैन, लगी आग और गिरा नीचे, आपको भी झकझोर देगा यह वीडियो

# दिखा तीन मुंह का सांप, सच्चाई जान हैरान हुए लोग

# डॉक्टरों ने शख्स के पेट से निकाला मोबाइल, पीछे छह महीने से था दर्द

# बाढ़ में फंसी कार को बचाने का वीडियो कर रहा सभी को हैरान, देखें यहां

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com