आपके जहन में भी नहीं आया होगा ऐसा सिग्नेचर, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल!

By: Ankur Mundra Tue, 22 Mar 2022 7:39:59

आपके जहन में भी नहीं आया होगा ऐसा सिग्नेचर, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल!

सिग्नेचर अर्थात हस्ताक्षर हर किसी की अपनी पहचान होती हैं और सभी इसे अपने अंदाज में करना पसंद करते हैं। अधिकतर लोग अपने हस्ताक्षर को आसान रखना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके हस्ताक्षर देखते ही माथा ठनक जाता हैं। ऐसा ही एक सिग्नेचर इस समय इंटरनेट पर बवाल मचा रहा हैं। इस सिग्नेचर को देखकर हर कोई कह रहा हैं कि शख्स के साथ कोई फ्रॉड ही नहीं कर सकता हैं। इस तरह के दस्तखत से तो इंसान के नाम का पता लगाना भी नामुमकिन है। Twiiter पर वायरल हो रहे इस सिग्नेचर को रमेश नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जिस पर लोग तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। ये सिग्नेचर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक अधिकारी का है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

वायरल हो रहे सिग्नेचर की तस्वीर देखकर आपको पल भर में वो छोटा सा जानवर याद आ जाएगा, जिसके कांटे तेंदुए को भी घायल करने में सक्षम होते हैं। छोटे से साही या पॉर्क्यूपाइन के कांटों की ही तरह ये दस्तखत भी है। ये दस्तखत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग और रजिस्ट्रार के स्टैंप के साथ वायरल हुआ है, जिसमें 4 मार्च 2022 की डेट पड़ी हुई है। ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए यूज़र ने कहा है कि उसने अपनी ज़िंदगी में पहले ऐसा साइन नहीं देखा।

एक यूज़र ने इसकी तुलना पॉर्क्यूपाइन से की तो एक अन्य यूज़र ने लिखा- शायद वो पहले पेन टेस्ट कर रहे थे। एक अन्य यूज़र ने लिखा – बैंक वैरिफिकेशन में वे पॉर्क्यूपाइन जैसी दस्तखत के कांटे गिनते होंगे। एक यूज़र ने तो साइन करने वाले को सीक्रेट सर्विस में भेजने का सुझाव दे दिया। कुछ लोगों ने तो ये भी आशंका जताई कि उनका एक साइन दूसरे से मिलता नहीं होगा।

ये भी पढ़े :

# अनोखी फैक्ट्री जहां साइकिल चलाकर आप बना सकते हैं खुद के लिए मोजे, लगते हैं सिर्फ 10 मिनट

# VIDEO : दिल की धड़कन बढ़ा देगा यह नजारा, खूंखार शेर और शेरनी संग बेखौफ घूमती दिखी महिला

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com