नर्स ने कर डाला कमाल, कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से बनाया ऐसा झूमर कि देखते रह गए लोग

By: Ankur Tue, 07 Sept 2021 3:40:21

नर्स ने कर डाला कमाल, कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से बनाया ऐसा झूमर कि देखते रह गए लोग

कोरोना का दौर हर किसी के लिए बुरा बीता हैं और सभी कोरोना से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। हांलाकि वैक्सीन ने थोड़ी राहत जरूरी दी हैं। इस दौरान डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ ने सराहनीय काम किया हैं। लेकिन इसके उलट एक नर्स ने हैरान करने वाला सराहनीय काम भी किया हैं जिसमे उसने कोरोना वैक्सीन की खाली शीशियों से आकर्षक झूमर बना डाला। मिली जानकारी के तहत नर्स का नाम लारा वेसिस है और ये अमेरिका के कोलारोडो की रहने वाली हैं।

weird news,weird incident,chandelier by covid vaccine bottles

एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट में इस झूमर और नर्स के बारे में बताया है। बताया गया है कि लारा ने कोरोना वैक्सीन की खाली पड़ी शीशियों को देखा तो सोचा कि इसका भी कुछ ना कुछ उपयोग किया जाए तो बेहतर रहेगा। ऐसे में उन्होंने इनका शानदार झूमर तैयार कर लिया और इसके लिए उन्होंने कुछ बिजली के तार का भी उपयोग किया है। बताया गया है कि लारा ने सबसे पहले एक फ्रेम खरीदा और उसी पर वैक्सीन की शीशियों को टांग कर उन पर लाइट लगा दी। वहीँ इसके बाद उन सबमें तार फिट करके लाइट से जोड़ा तो ये झूमर जगमगाने लगी।

कुछ रिपोर्ट को माने तो लारा का कहना है कि वे वैक्सीन की शीशियों को लेकर लाइट का इस्तेमाल करते हुए कुछ करना चाहती थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह साल इतने लोगों के लिए मुश्किलों भरा रहा है जिनकी जिंदगी में काफी अंधकार हो गया है। मैं इस झूमर के जरिए उनकी जिंदगी में रोशनी भरना चाहती थी और यह झूमर उन्हीं को समर्पित करना चाहती हूं। झूमर के जरिए वो अपने साथियों का सम्मान भी करना चाहती हैं और उनका हौसला भी बढ़ाना चाहती हैं।

ये भी पढ़े :

# ऑटो के पीछे लिखे इन दो शब्दों की वजह से सोशल मीडिया पर छाया इसका ड्राइवर, जानें पूरा माजरा

# पाकिस्तान की एक दुकान में नजर आए 'Money Heist' के प्रोफेसर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

# मल्टी कलर ड्रेस में समंदर के किनारे सनी लियोनी ने लगाया ग्लैमर का तड़का, वायरल हुईं 'बेबी डॉल' की Photos

# पलक तिवारी ने बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कनें, लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें वायरल

# जयपुर : कोरोना को मात देने के लिए उड़ी उसी के प्रोटोकॉल की धज्जियां, 3000 डोज के लिए पहुंचे 3 गुना से अधिक लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com